नानकमत्ता में स्मैक तस्करी को रोकने के लिए पुलिस ने बनाई योजना

January 25, 2019 | samvaad365

क्षेत्र में बढ़ रही स्मैक तस्करी को रोकने के लिये पुलिस ने बनायी योजना। स्मेक का नशा कर रहे युवाओ से ली जायेगी स्मेक सप्लायरों की जानकारी। उधम सिंह नगर की नानकमत्ता थाना क्षेत्र में पिछले कुछ समय से स्मेक तस्करो का कारोबार बढ़ गया है। तस्करो के इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए अब नानकमत्ता थाना पुलिस ने अपनी कार्य योजना बनाई है।

जिससे  युवाओं को लगातार नशे के जाल में जकड़ रहे स्मेक तस्करो के नेटवर्क को तोड़ा जा सके। थानाध्यक्ष नानकमत्ता नरेश पाल के अनुसार लगातार बढ़ रही स्मेक तस्करी से जंहा पुलिस भी चिंतित है वही स्मेक तस्करो पर अंकुश लगाने को पुलिस ने क्षेत्र के  स्मेक पीने वालों की लिस्टिंग शुरू कर दी है। उनके माध्यम से मिल रही जानकारी से बड़े स्मेक तस्करों की भी पुलिस कुंडली बना रही है। जिन्हें नेटवर्क को योजनाबद्ध तरीके से पुलिस द्वारा तोड़ा जाएगा। साथ ही नशे का कारोबार कर युवाओं को नशे की गर्त में धकेल रहे इस तरह के स्मेक तस्करो पर पुलिस बड़ी कार्यवाही भी करने जा रही है जिस अभियान की शुरुवात नानकमत्ता पुलिस ने शुरू कर दी है।

यह खबर भी पढ़ें-26 जनवरी को बागेश्वर की झांकी में शामिल होगी गांधीजी के अनासक्ति आश्रम की झांकी

यह खबर भी पढ़ें- बागेश्वर में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

नानकमत्ता/दीपक चंद्रा

30882

You may also like