ईपीएस 95 पेंशन धारक अपनी 4 सूत्रीय मांगों के समर्थन में तीसरे दिन भी धरने पर

January 25, 2019 | samvaad365

ईपीएस -95 नेशनल वेजिटेशन कमिटी बुलढाणा महाराष्ट्र राष्ट्रीय संगठन के आंदोलन के आह्वान पर राजधानी देहरादून के समस्त ईपीएस 95 पेंशन धारक अपनी 4 सूत्रीय मांगों के समर्थन में आज भी धरना स्थल पर अनशन पर बैठे हैं. दूसरे दिन समिति द्वारा अपने आंदोलन की सूचना जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजी गई.

ज्ञापन में केंद्र सरकार द्वारा देश के ईपीएस 95 पेंशन धारकों के साथ की गई उपेक्षा से अवगत कराया गया साथ ही ज्ञापन में कमिश्नर ईम्पजाइन प्राविडेन फंड भीकाजी गामा प्लेस नई दिल्ली द्वारा अनियमितताओं जिसमें पेंशन फंड में हायर कटौती के आदेश समस्त विभागों को स्पष्ट रूप से न दिए जाने व विभागों द्वारा मनमानी कटौती किए जाने हेतु भी अवगत कराया गया. अनशन पर बैठे अनेक सेवानिवृत्त कर्मियों द्वारा अपने विचार रखे गए तथा एकमत से राष्ट्रीय संगठन द्वारा निर्देशित आंदोलन का समय का पूर्ण समर्थन किए जाने केंद्र सरकार द्वारा मांगों पर विचार न किए जाने हेतु भी विचार रखे गए.

यह खबर भी पढ़े- ‘मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी’ का संदेश देते हुए निकाली जागरूकता रैली

यह खबर भी पढ़े-  26 जनवरी को बागेश्वर की झांकी में शामिल होगी गांधीजी के अनासक्ति आश्रम की झांकी

देहरादून/संध्या सेमवाल

30885

You may also like