ऋषिकेश में प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव की पुस्तक का विमोचन

October 22, 2020 | samvaad365

शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी क्वीली, टिहरी गढ़वाल की प्राचार्या प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव की पुस्तक फिट इण्डिया होलिस्टिक हेल्थ केयर फाॅर क्वालिटी लाइफ का विमोचन ऋषिकेश में विधानसभा स्पीकर प्रेमचन्द अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री  डाॅ धन सिंह रावत, कुलपति श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय डाॅ पी पी ध्यानी, पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक डाॅ एनपी माहेश्वरी एवं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश की प्राचार्या डाॅ सुधा भारद्वाज द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। पुस्तक की संपादक प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव ने बताया कि इस पुस्तक में होलिस्टिक हेल्थ से संबंधित कई विषय जैसे सामान्य स्वास्थ्य, पोषण व खाद्य आदतें, रोग मुक्त समाज, जीवन शैली विकार, आदर्श जीवन हेतु योग, जीवन शैली व आध्यात्मिकता में संबंध, तनाव प्रबंधन, शांति, प्रसन्नता व सौहार्द तथा कार्य जिम्मेदारी व स्वास्थ्य प्रबंधन इत्यादि विषयों का समावेश किया गया है। डाॅ श्रीवास्तव ने आगे बताया कि इस पुस्तक में कुल चालीस लेखों व शोध पत्रों को संपादित किया गया है। डाॅ श्रीवास्तव के स्वयं के लेख के अतिरिक्त स्वामी राम हिमालयन  विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ विजय धस्माना, एम्स गोरखपुर की निदेशक प्रोफेसर सुरेखा किशोर, एम्स ऋषिकेश के डीन प्रोफेसर मनोज गुप्ता, डाॅ पंकज कंडवाल, डाॅ संतोष कुमार व एम्स भटिंडा के डाॅ भोलानाथ का लेख भी संकलित किया गया है। इसके अतिरिक्त इस पुस्तक में कई अन्य विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के प्रोफेसर के लेख व शोध पत्रों का समावेश है।  महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने प्राचार्या डाॅ श्रीवास्तव की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए हर्ष जताया। डाॅ श्रीवास्तव ने यह भी बताया इस पुस्तक का संपादन उनके द्वारा लाॅकडाउन के दौरान किया गया।

(संवाद 365/डेस्क)

 

यह भी पढ़ें-सीएम ने किया एकीकृत आदर्श कृषि ग्राम योजना का शुभारंभ

55363

You may also like