संवाद 365 की खबर का असर, बेरीनाग पाॅलीटेक्निक नहीं होगा बंद !

October 22, 2020 | samvaad365

पिथौरागढ़ के बेरीनाग में स्थित पाॅलीटेक्निक काॅलेज को लेकर दो सप्ताह पूर्व प्राविधिक शिक्षा विभाग के द्वारा छात्र संख्या कम होने के कारण बंद करने के आदेश जारी किये गये थे। जिसके बाद स्थानीय स्तर पर विरोध होने के साथ ही कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन तक किया था। प्रदेश सरकार पर रोजगारपरक और तकनीकी शिक्षा से यहां के छात्र छात्रों को वंचित करने का आरोप भी लगा था। कालेज को बंद करने के निर्णय को लेकर सरकार के सामने परेशानी भी खड़ी हो गयी थी। जिसको संवाद 365 ने प्रमुखता के साथ दिखाया था। अब संवाद 365 की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। संवाद 365 ने दिखाया था कि किस तरह से लोगों में इस फैसले को लेकर नाराजगी और गुस्सा है। लोगों की प्रतिक्रिया के बाद स्थानीय विधायक मीना गंगोला ने सीएम को पत्र भेजकर कालेज को बंद नहीं करने और यहां पर कालेज को पूर्व की तरह संचालित करने के साथ ही अतिरिक्त सीटें बढाने की मांग की थी। इन मांगों पर मंगलवार को प्राविधिक शिक्षा विभाग ने पूर्व मे बंद करने के आदेश को निरस्त करते हुए यहां पर 15 सीटें और बढ़ा दी हैं साथ ही कालेज में प्रवेश प्रकिया भी शुरू कर दी है।

बेरीनाग के मामले पर संज्ञान ले लिया गया है लेकिन ऐसे कई और पाॅलिटेक्निक हैं जो बंद होने की कगार पर पहुंच चुके हैं क्या वहां भी फैसला बदलेगा या नहीं ।

(संवाद 365/प्रदीप माहरा) 

यह भी पढ़ें-सीएम ने किया एकीकृत आदर्श कृषि ग्राम योजना का शुभारंभ

 

55366

You may also like