एम्स ऋषिकेश में आयोजित पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट वर्कशॉप हुआ संपन्न

February 3, 2019 | samvaad365

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में आयोजित पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट वर्कशॉप रविवार को संपन्न हो गई। इस मौके पर इटली से आए डा.रोबर्टो पेरिसिन ने प्रतिभागियों को सांस से जुड़ी आधुनिक जांच की विस्तार से जानकारी दी।

दो दिवसीय कार्यशाला में देश विदेश से सौ से अधिक चिकित्सकों ने हिस्सा लिया। एम्स के पल्मोनरी मेडिसिन विभाग की ओर से आयोजित कार्यशाला में प्रतिभागियों को अपने संदेश में संस्थान के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने कहा कि एम्स ऋषिकेश मरीजों को दुनिया में मौजूद नवीनतम व आधुनिकतम जांच सुविधाएं मुहैया कराएगा।

निदेशक एम्स प्रो.रवि कांत ने बताया कि अस्पताल में ऐसे कई संसाधन जुटाए जा चुके हैं जबकि सुविधाओं के विस्तारीकरण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं,जिससे मरीजों को लाभ मिल सके। इस दौरान एम्स निदेशक ने पल्मोनरी विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला की सराहना की। इस अवसर पर मिलान, इटली के डा.रोबर्टो पेरिसिन व उनकी टीम ने प्रतिभागियों को सांस से संबंधित आधुनिक जांच फोरस्ड ओसिलोमैटरी,फ्रेक्शनल एग्जेल्ड नाइट्रिक ऑक्साइड, ब्रोंकियल चैलेंज टेस्ट आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सांस के रोगी सांस संबंधी तकलीफ के कारण कई बार स्पायरोमैटरी जांच नहीं करा पाते हैं। ऐसी स्थिति में फोरस्ड ओसिलोमैटरी द्वारा इन मरीजों की सफलतापूर्वक जांच संभव है।

उन्होंने बताया कि इस जांच के द्वारा दमा एवं सीओपीडी के मरीजों में अंतर को भी समझा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने प्रतिभागियों से इस तकनीक का परीक्षण भी कराया। बताया कि कई दफा इंसान को बीमारी के शुरुआती लक्षणों का पता नहीं चल पाता है, यह मशीन इसमें मददगार होती है।  इस दौरान ब्रोंकियल चैलेंज टेस्ट पर व्याख्यान में बताया गया कि इस टेस्ट से एलर्जी के मरीजों में बीमारी का पता लगाने और दवा लेने के बाद स्वास्थ्य में सुधार का पता लगाने में कारगर है। पल्मोनरी मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रो.गिरीश सिंधवानी ने बताया कि एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत के नेतृत्व में संस्थान ने अपेक्षित प्रगति की है,जिसका लाभ अस्पताल में आने वाले रोगियों को मिल रहा है। बताया कि निदेशक प्रो. रवि कांत की पहल पर विभाग में तमाम आधुनिक तकनीकी जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इस अवसर पर ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डा.मयंक मिश्रा, डा.रुचि दुवा,डा.सुबोध पांडे, डा.प्रखर शर्मा,डा.लोकेश कुमार आदि मौजूद थे।

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री का बड़ा बयान, राम मंदिर को लेकर कहा ये…

यह खबर भी पढ़ें- हरिद्वार में एसएसपी जन्मेजय खंडूरी की तैनाती के बावजूद नहीं थम रहे अपराध

ऋषिकेश/हेमवती नन्दन भट्ट (हेमू)

31695

You may also like