प्रदेश में जारी है बारिश का कहर, बदरीनाथ हाईवे बंद

August 11, 2019 | samvaad365

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हो रही है बारिश कहर बनकर टूट रही है। लगातार बारिश होने की वजह से प्रदेश में कई हाईवे बंद पड़े हैं। वहीं चमोली में शनिवार रात से जारी बारिश से  बदरीनाथ हाईवे पीपलकोटी, अगथला और लामबगड में बंद हो गया है। दूसरी तरफ, रुद्रप्रयाग जिले में रातभर हुई बारिश से गौरीकुंड हाईवे बांसवाडा में अवरुद्ध है। हालात ये है कि अब हाईवे खोले जाने के लिए यात्रियों को यहां लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं कई जगहों पर भूस्खलन होने से रास्ते भी बंद पड़े हैं। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक पांच जिलों में तेज बारिश हो सकती है। आपको बता दें कि हाल ही में बारिश का ये कहर बादल फटने के रुप में लोगों पर बरसा था। चमोली और टिहरी में बादल फटने से हालात खराब हो गए हैं। यहां आम जनजीवन बारिश की आफत से अस्त-व्यस्त है। बहरहाल लोगों को ऐसे मौसम में सतर्क रहना चाहिए।

यह खबर भी पढ़ें-कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनीं सोनिया गांधी

यह खबर भी पढ़ें-देहरादूनः पंडित भीमसेन जोशी की याद में संगीत कार्यक्रम का आयोजन

संवाद365/काजल

40219

You may also like