एम्स ऋषिकेश के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन से की मुलाकात

June 25, 2019 | samvaad365

ऋषिकेश: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान निदेशक एम्स ने उन्हें संस्थान की प्रगति व मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं से अवगत कराया। इसके साथ ही उनसे मरीजों की सुविधा के मद्देनजर एम्स से जुड़े विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की।

एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन से मुलाकात की और उन्हें केंद्र सरकार में दी गई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी। इस दौरान एम्स निदेशक ने विभागीय मंत्री से संस्थान की गतिविधियों से अवगत कराया और प्रगति रिपोर्ट को साझा किया। निदेशक प्रो. रवि कांत ने उनसे एम्स ऋषिकेश में शैक्षिक व अनुसंधान विषयों से जुड़ी गतिविधियों पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की। इस दौरान एम्स निदेशक ने उनके समक्ष अस्पताल में लगातार बढ़ते मरीजों के दबाव के मद्देनजर विस्तारीकरण की जरुरत बताई और इसके लिए 1000 अतिरिक्त बैड का प्रस्ताव रखा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में ऋषिकेश एम्स अस्पताल में 960 बैड हैं। इसके साथ ही निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन से संस्थान में पीजी स्तर पर सीटों को दोगुना करने पर भी चर्चा की, जिसके तहत उनसे स्नातकोत्तर स्तर पर वर्तमान में उपलब्ध सीटों को दोगुना (1200) करने की स्वीकृति का आग्रह किया।

उत्तराखंड की छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी के लिए क्लिक करें संवाद365 के यूट्यूब चैनल पर 

 

निदेशक एम्स ने उन्हें बताया कि संस्थान में मरीजों को वर्ल्ड क्लास स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। मरीजों को ऑपरेशन में लंबी वेटिंग से आ रही दिक्कतों के मद्देनजर इंटरनेशनल स्टेंडर्ड के दो दर्जन मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा संस्थान में मरीजों को रोबोटिक सर्जरी, कैंसर, नैफ्रोलॉजी व सर्जिकल गैस्ट्रो ओपीडी स्थापित की जा चुकी है। निदेशक प्रो. रवि कांत ने बताया ​कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन ने उन्हें एम्स संस्थान की प्रगति व विस्तारीकरण में सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है।

यह खबर भी पढ़ें-मैनपुरी: प्रेमी युगल का शव खेतों से हुआ बरामद, ऑनर किलिंग की आशंका

यह खबर भी पढ़ें-रौतु की बेली में बनेगा वन विभाग का गेस्ट हाउस

संवाद365/हेमवती नंदन भट्ट (हेमू)

38819

You may also like