वैदिक इंटरनेशनल प्रमोटर्स सोसाइटी ने करवाया भव्य समारोह

June 25, 2019 | samvaad365

देहरादून: देहरादून में वैदिक इंटरनेशनल प्रमोटर्स सोसाइटी द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतरीन काम करने वाले उत्तराखंड के 40 लोगों को एक्सीलेंस अवार्ड देकर सम्मानित भी  किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अशोक कुमार डीजी लॉ एण्ड आर्डर ने शिरकत की. कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलित करने के बाद डीजी अशोक कुमार ने वहां उपस्थित सभी लोगों के कार्यो की सराहना की. कार्यक्रम में  पदम भूषण सम्मान प्राप्त के.एल पोखरियाल ने भी शिरकत की. के. एल पोखरियाल ने संवाद 365 से बातचीत करते हुए बताया कि इस तरह के प्रोग्राम समाज में होते रहने चाहिए. जिससे अलग-अलग  क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया जा सके ताकि सम्मानित होने के बाद वो और बेहतर काम कर सके.

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था की संस्थापक नलिनी तनेजा ने बताया कि हमारी संस्था पिछले कई सालों से समाज के अलग-अलग मुद्दों को लेकर काम कर रही है. यह पहला मौका है जब संस्था द्वारा समाज के अलग- अलग क्षे़त्रों में उत्कर्ष्ट कार्य करने वाले 40 लोगों को एक साथ एक मंच पर सम्मानित किया गया है.

इस मौके पर रेडियो मिर्ची 93.5 रेड एफएम के आरजे काव्या ने संवाद से बातचीत में बताया कि जब कोई आपके काम की सराहना करते हैं तो बहुत अच्छा लगता है. काव्या को उनकी बेहतरीन आवाज के लिए अवार्ड दिया गया है.

सम्मान समारोह के दौरान रूड.की के पार्थ चड्डा ने बेहतरीन डांस परर्फोमेंस देकर लोगों का मन मोह लिया. र्पाा को एक्टिंग और डांस के लिए सम्मानित किया गया है. संवाद से बातचीत में पार्थ ने बताया कि उन्हें उत्तराखंड एक्सीलेंस अवार्ड पाकर बहुत खुशी हो रही है.

वहीं राज्य में नदियों और पेड. पौधो के संरक्षण के लिए काम करने वाले मेट ग्रुप को भी सम्मानित किया गया. मेट ग्रुप के सदस्य आदर्श त्रिपाठी ने बताया कि मेट ग्रुप पिछले 8 सालों से समाज में नदियों और पेडों के संरक्षण को लेकर काम कर रहा है.

उत्तराखंड की छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी के लिए क्लिक करें संवाद365 के यूट्यूब चैनल पर 

वहीं गायन के क्षेत्र में चमोली जिले के वीरू जोशी को गायन के लिए उत्तराखंड एक्सीलेंस अवार्ड दिया गया. वहीं इंटरनेशनल स्कूल ऑफ टेलेंट के संस्थापक मनु पंवार ने बताया कि कि विगत कई सालों से डांस, गाने और एक्टिंग के क्षे़त्र में काम कर रहा है़. कार्यक्रम के दौरान इंटरनेशनल स्कूल ऑफ टेलेंट के बच्चों ने डांस परर्फोमेंस देकर समा बांधा.

यह खबर भी पढ़ें-एम्स ऋषिकेश के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन से की मुलाकात

यह खबर भी पढ़ें-मैनपुरी: प्रेमी युगल का शव खेतों से हुआ बरामद, ऑनर किलिंग की आशंका

संवाद365/पूजा कोठियाल

38823

You may also like