रामनगर: मोहान क्षेत्र में बाघ के हमले को लेकर आक्रोश, हरीश रावत ने अधिकारियों के रवैये पर जताई नाराजगी

July 18, 2022 | samvaad365

शनिवार की देर रात मोहान क्षेत्र में एक बाइक सवार युवक पर बाघ द्वारा हमला कर उसे मौत के घाट उतारने के मामले में रविवार को ग्रामीणों ने वन विभाग की कार्यशैली के खिलाफ नारेबाजी एवं प्रदर्शन करते हुए नेशनल हाईवे 309 पर जाम लगा दिया इसी बीच वहां से गुजर रहे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी जाम में फंसने के बाद ग्रामीणों के बीच पहुंच गए और उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना मामले में करीब 3 घंटे तक जाम में सैकड़ों वाहन फंस गए लेकिन घंटो तक मौके पर वन विभाग एवं प्रशासन का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा तो इस पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही कई अधिकारियों व जिलाधिकारी धीराज सिंह गवरियाल को फोन करते हुए घटना की जानकारी से अवगत कराने के साथ ही नाराजगी व्यक्त की हरीश रावत ने कहा कि शनिवार की शाम को घटना घटने के बाद रविवार तक मृतक युवक का शव बरामद न करना अधिकारियों की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े करता है साथ ही उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों के बीच जिम्मेदार अधिकारियों को ना पहुंचना भी एक गंभीर मामला है उन्होंने कहा कि ग्रामीणों का आरोप है कि उनके इलाके में तीन से चार बाघ घूम रहे हैं लेकिन सूचना देने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही विभाग द्वारा नहीं की गई है साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तक पिंजरे ना लगाए जाना भी एक गंभीर समस्या है उन्होंने इस मामले में जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों से हमलावर भाग आदमखोर घोषित कर उसे मारने की भी बात कही है पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों को अवगत कराने के बाद वन विभाग के अधिकारियों व प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे सीटीआर के उपनिदेशक नीरज कुमार, डीएफओ चंद्र शेखर जोशी के साथ ही कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से जाम खोलने की मांग की लेकिन हरीश रावत ग्रामीणों के साथ सड़क पर ही धरने पर बैठ गए अधिकारियों द्वारा पिंजरा लगाकर बाप को चैट करने का आश्वासन दिए जाने के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला।

संवाद 365, अमित बेलवाल

यह भी पढ़ें- देहरादून: रक्षाबंधन पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कार्यकर्ताओं से ली जानकारी

78598

You may also like