रामनगर- कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति को एनएसयूआई ने भेजी चूड़ियां

September 3, 2021 | samvaad365

रामनगर- एनएसयूआई के छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय के बाहर से कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंकते हुए कुलपति को चूड़ियां पोस्ट की.

बता दें कि आज रामनगर महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने एनएसयूआई के बैनर तले कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंका महाविद्यालय के एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष और छात्र नेता सुमित लोहनी ने कहा कि कल से कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय आए तो चूड़ियां पहन कर आए. इसलिए आज हम उनको चूड़ियां पोस्ट कर रहे हैं.

बता दें कि कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा परीक्षाओं को लेकर लिए गए। अनेक निर्णय जिसमें 31/8/2021 को पहले परीक्षाएं रद्द की गई. जिन्हें एक महा बाद कराने का निर्णय लिया गया, फिर उसके बाद 1 घंटे के पश्चात दुबारा परीक्षाएं उसी तिथि पर कराने का निर्णय लिया गया। फिर उसके तुरंत बाद फिर से परीक्षा को रद्द करके एक महा बात कराने का निर्णय लिया गया। फिर 2 दिन बाद पुनः परीक्षाओं को 10 सितंबर से कराने का निर्णय लिया गया। यह सारे निर्णय एबीवीपी व भाजपा सरकार के दबाव में आकर लिए गए. जिससे यह प्रतीत होता है कि कुमाऊं विश्वविद्यालय का कुलपति कुलपति नहीं भाजपा का एजेंट है। अपने निर्णय को बार बार बदलकर छात्र-छात्राओं की मानसिकता से उत्पीड़न करने का कार्य किया है जिसका एनएसयूआई पूर्णरूप से विरोध करती है और संवैधानिक पद पर बैठे भाजपा के एजेंट को चूड़ी भेंट करती है और कहती है कि भाजपा के एजेंटों के रूप में कार्य कर रहे कुलपति होने की हैसियत से छात्र छात्राओं के हितों में कार्य करें तथा एनएसयूआई ने कुलपति का पुतला दहन कर विरोध जताकर विरोध जताया.

इस दौरान एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष सुमित लोहनी, दीपक रावत, प्रशांत मनराल, ललित कड़ाकोटी, हर्षवर्धन पांडे, सोनू तिवारी, विकास कुमार, पवन हालसी, धीरज रावत, पंकज, प्रमोद कुमार, पल्लवी पांडे आदि मौजूद थे।

(संवाद365/विक्की कश्यप)

यह भी पढ़ें-   घनसाली: रा०ई०का अखोड़ी में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री से मिलीं जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण

65737

You may also like