रामनगर : खेतों से हो रहे अवैध खनन के खिलाफ ग्रामीणों व खनन कारोबारियों ने सीएम धामी के खिलाफ की नारेबाजी

March 5, 2022 | samvaad365

रामनगर के ग्राम बैलपडाब क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सेमलचौड़ मैं स्थित खेतों में समतलीकरण के नाम पर हो रहे अवैध खनन के खिलाफ खनन कारोबारियों एवं ग्रामीणों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी व विभाग के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की है  । ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार द्वारा खेतों में समतलीकरण के नाम पर खनन माफियाओं को खुलेआम खेतों से अवैध खनन करने की अनुमति दी गई है ,उससे गांव में पानी का वाटर लेवल  कम हो गया, तो वही ग्रामीणों की फसलो व पालतू जानवरों को भी खतरा उत्पन्न हो गया है ।

वही ग्रामीणों की जिंदगी भी खेतों में हो रहे गहरे गड्ढों से दांव पर लग चुकी है । ग्रामीणों का आरोप है कि खेतों में जिस प्रकार खनन माफियाओं द्वारा सरकार के इशारे पर अवैध खनन कर 100 फुट से भी ज्यादा गहरे गड्ढे कर दिए गए उससे वन्यजीवों को भी खतरा उत्पन्न हो गया है । खनन कारोबारियों का आरोप है कि खेतों में अवैध खनन के कारण स्टोन क्रेशर स्वामी उनका माल नहीं खरीद रहे हैं जिससे उनके आगे भी रोजी रोटी का संकट गहराने लगा है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन से सरकार को भी लाखों रुपए के राजस्व की हानि हो रही है तो वही खनन कारोबारियों ने इसके विरोध में शनिवार से दावका नदी के छोई खनिज निकासी गेट को भी अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया है । ग्रामीणों ने शीघ्र इस अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वह उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

संवाद365,अमित बेलवाल

73024

You may also like