हल्द्वानी में राष्ट्रसेविका समिति ने किया होली महोत्सव का आयोजन, नीमा अग्रवाल ने कहा हर उत्सव को मनाए शान से

March 5, 2022 | samvaad365

हल्द्वानी में होली के रंग बिखरने शुरू हो गए हैं । जगह -जगह होली के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं । इसी उपलक्ष्य़ में राष्ट्रसेविका समिति की ओर से होली महोत्सव का आय़ोजन किया गया । नवाबी रोड स्थित रूद्राक्ष बैंकट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में कई महिलाएं होली के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची । सभी ने होली गीतों पर जमकर ठुमके लगाए । इस दौरान समाज में कुप्रथाओं को खत्म करने के लिए स्वांग के माध्यम से महिलाओं ने कई जागरूकता के संदेश दिए । होली खेलें नंदलाल, आज बृज में होली रे रसिया , होली खेलन कैसे जाऊं जैसे कई गीतों पर जमकर ठुमके लगाए । इस मौके पर समिति से नीमा अग्रवाल जो काफी लंबे समय से राष्ट्रसेविका समिति के लिए कार्यरत हैं उन्होनें कहा कि हमें अपनी संस्कृति के हर उत्सव को शान से मनाना चाहिए और अपनी आने वाली पीढिय़ों को भी संस्कृति से जोड़े रखना चाहिए ताकि वो अपनी संस्कृति को भली भांति समझें और गर्व करें ।

संवाद365,डेस्क

 

73020

You may also like