उत्तराखंड में कोरोना के केसों में आ रही कमी ,स्वस्थ होने वाले मरीजों का बढ़ रहा आंकड़ा

June 22, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू के बाद से ही लगातार कोरोना के केस में कमी दर्ज की जा रही है । हालांकि खतरा अभी टला नहीं हैं क्योकि हर दिन कोरोना के नए आंकड़े निकलना थमे नहीं है । बीते दिन प्रदेश में 163 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए वहीं 8 लोगो की मौत भी दर्ज की गई है । हालांकि राहत भरी खबर ये है कि 323 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को वापस लौटे हैं । वहीं अगर हर जिले की बात करें तो बीते 24 घंटे में देहरादून से 60 , अल्मोडा जिले में 12, बागेश्वर जिले में 4, चमोली जिले में 9, चंपावत जिले में 2, हरिद्वार जिले में 9 , नैनीताल में 11, पौड़ी जिले में 5, पिथौरागढ़ जिले में 4, रुद्रप्रयाग जिले में 2, टिहरी जिले में 6, उधमसिंह नगर में 26 और उत्तरकाशी जिले में 13 नए केस निकलकर सामने आये हैं।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ेटिहरी झील में शुरू हुआ स्पीड और सामान्य बोटो का 50 फीसदी सीटों के साथ संचालन,कोविड निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य

62902

You may also like