टिहरी झील में शुरू हुआ स्पीड और सामान्य बोटो का 50 फीसदी सीटों के साथ संचालन,कोविड निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य

June 22, 2021 | samvaad365

टिहरी झील में आज से स्पीड और सामान्य बोटो का संचालन शुरू हो गया है। दोपहर 12 बजे तक करीब दस पर्यटक बोटिंग के लिए पहुंचे हैं। बोट यूनियन से जुड़े लोगों ने बोटो का संचालन शुरू करने से पहले झील में दुग्ध अभिषेक किया। बता दे आपको पर्यटकों में इसको लेकर खुशी की लहर हैं । वहीं बोटिंग करने आने वाले पर्यटकों को 72 घंटे पूर्व की कोविड निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य रूप से साथ  लानी होगी। शारीरिक दूरी के साथ ही बोटिंग क्षमता की 50 फीसदी सीटों पर ही पर्यटकों को बैठाना होगा।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़े –सीएम रावत ने की पौड़ी की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिये की गयी घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा

 

 

 

62899

You may also like