देश के जाने माने रंगकर्मी, नाट्य लेखक, साहित्यकार, उर्मिल कुमार थपलियाल का निधन,सीएम धामी ,सीएम योगी सहित कई लोगों ने जताया दुख

July 21, 2021 | samvaad365

देश के जाने माने रंगकर्मी, नाट्य लेखक, साहित्यकार, व्यंग्यकार उर्मिल कुमार थपलियाल का मंगलवार को निधन हो गया। वह 79 साल के थे।16 जुलाई 1943 को गढ़वाल में उनका जन्म हुआ था । बीते लंबे समय से वह कैंसर की बीमारी से लड़ रहे थे। रंगमंच के साथ हिंदी व्यंग्य विधा को नौटंकी शैली में परोसने वाले इकलौते कद्दावर लेखक और नाटककार उर्मिल कुमार थपलियाल ने पिछले 6 दशकों से ज्यादा समय तक कला संस्कृति और रंगमंच की सेवा की।उनके निधन पर  उत्तराखंड के सीएम धामी सहित कई लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है ।

 

साहित्यकार उर्मिल कुमार थपलियाल के निधन पर सीएम योगी ने गहरा शोक व्यक्त जताया।उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि श्री थपलियाल ने अपनी प्रतिभा से रंगमंच और साहित्य जगत को समृद्ध किया। श्री थपलियाल के निधन से कला और साहित्य जगत को हुई क्षति की भरपाई होना कठिन है। सीएम ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-आपदा से पीड़ित ग्रामीणों की मदद के लिए हंस फाउंडेशन ने बढ़ाया हाथ,आपदा पीड़ितों के लिए पहुंचायी खाद्य सामग्री

64000

You may also like