16 जुलाई से लेकर 16 अगस्त तक हरेला कार्यक्रम के तहत किया जाएगा वृक्षारोपण, 1 लाख से अधिक पौधे लगाए जायेंगे

July 3, 2022 | samvaad365

इस वर्ष मानसून सत्र में वन विभाग ने टिहरी जनपद भर में वृक्षारोपण करने को लेकर लगभग तैयारियां पूर्ण कर दी गई हैं। प्रभागीय वनाधिकारी वीके सिंह ने बताया कि मानसून सत्र में जनपद भर में बृहद रूप से वृक्षारोपण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टिहरी जनपद में 16 जुलाई से लेकर 16 अगस्त तक जो कि 1 माह तक बृहद रूप से हरेला कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद भर में हरेला कार्यक्रम के तहत करीब 1 लाख से अधिक पौधों का रोपण किया जाएगा। और वृक्षारोपण वन विभाग के साथ सामाजिक संस्थाओं,स्कूलों के माध्यम से व अन्य संगठनों के माध्यम से वृहद वृक्षारोपण किया जाएगा, साथ ही कहा कि इसके लिए वन विभाग ने अपने स्तर से सभी तैयारियां पूर्ण कर दी गई हैं। जनपद के सभी डिवीजनों से पौधों की डिमांड मांगी गई है ताकि समय रहते हुए डिमांडो को उपलब्धता कराई जा सकेगी। कहा कि इसके लिए सभी रेंज अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि सघन वृक्षारोपण के लिए पूरी तरह से तैयारियां की जाए और क्षेत्रों का चयन किया जाए।

संवाद 365, बलवंत रावत

यह भी पढ़ें- ऋषिकेश: गढ़वाली फिल्म ‘खैरी का दिन, देखने को सिनेमा हॉल में उमड़ी भीड़

77902

You may also like