रूद्रप्रयाग जिला प्रशासन की पहल… केदारनाथ धाम में दौड़ेगा ई-रिक्शा…

August 1, 2019 | samvaad365

आपने शहरी इलाकों में ई-रिक्शा को दौड़ते हुए देखा होगा. मगर अब आप पहाड़ी इलाकों में भी इस वाहन को दौड़ते हुए देख पायेंगे. वह भी समुद्रतल से 11,746 फीट की ऊंचाई पर यह वाहन दौड़ेगा.दरअसल जिला प्रशासन रूद्रप्रयाग के द्वारा भगवान केदारनाथ धाम में ई-रिक्शा दौड़ाने की कार्ययोजना बनाई जा रही है. अगर यह प्रोजेक्ट सफल साबित होता है तो धाम में आने वाले तीर्थयात्रियों को काफी राहत मिलेगी. अब बाबा केदारनाथ की यात्रा गौरीकुण्ड से केदारनाथ धाम तक 16 किमी की दूरी घोड़े-खच्चर, डंडी-कंडी व पैदल ही नापनी पड़ती है.

बरसात के समय पर घोड़े-खच्चर और डंडी कंडी की सुविधा न होने पर यात्रियों को पैदल ही चलना पड़ता है, जबकि पीक यात्रा सीजन में भी सुविधाएं मिलना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में बीमार मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में 2 किमी रुद्रा प्वाइंट से भगवान केदारनाथ ई-रिक्शा का संचालन की कार्य योजना बनाई गई जो शासन को भेजी जा चुकी है जबकि अक्टूबर माह तक यहां ई-रिक्शा पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही हैं.

(संवाद 365/कुलदीप राणा)

यह खबर भी पढ़ें-कमाल का विकास 8 साल से नहीं बनी 11 किमी सड़क… ग्रामीण करेंगे पंचायत चुनाव का बहिष्कार

39894

You may also like