कमाल का विकास 8 साल से नहीं बनी 11 किमी सड़क… ग्रामीण करेंगे पंचायत चुनाव का बहिष्कार

August 1, 2019 | samvaad365

बागेश्वर:  बागेश्वर के कपकोट ब्लॉक की तहसील चनकाना के दर्जनों ग्रामीण गांव तक सड़क नहीं बन पाने से नाराज हैं. सर्वे के बाद भी सड़क न बनने से नाराज ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचकर उग्र प्रदर्शन. ग्रामीणों के मुताबिक 11 किमी की सड़क का सर्वे 2011 में हुआ था लेकिन अभी तक सड़क नहीं बन पाई. सड़क के अभाव में मरीजों और प्रसव पीड़िताओं को मुख्य मार्ग तक लाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. बुजुर्ग बीमार व्यक्ति रस्ते में डोली में दम तोड़ देते है.  इतना ही नहीं सड़क के अभाव में ग्रामीण पलायन को मजबूर हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अगर सड़क नहीं मिलती है तो वो त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे. वहीं इलाके के विधायक का कहना है कि सड़क निर्माण का बजट स्वीकृत हो चुका है. वन अधिनियम के तहत मामला अटका था जल्द ही निर्माण शुरू हो जाएगा.

(संवाद 365/हिमांशु गढ़िया)

यह खबर भी पढ़ें-उन्नाव रेप कांड मामले में उत्तराखंड में भी कांग्रेस का प्रदर्शन

39889

You may also like