रुद्रप्रयाग: भारी बोल्डर और मलबे की चपेट में आया मैक्स वाहन, चालक की समझदारी से बची 10 लोगों की जान

February 25, 2021 | samvaad365

केदारनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग के पास पहाड़ी से भारी बोल्डर और मलबा गिरने से एक मैक्स वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत यह रही कि वाहन चालक की सझदारी के चलते वाहन नदी में गिरने से बच गया और वाहन में बैठी 10 सवारियां सुरक्षित बच गयीं.

दअरसल, केदारनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग से 4 किमी दूर अचानक पहाड़ी से भारी भरकम मलबा और बोल्डर आ गया. बोल्डर आने के समय हाईवे पर ट्रैफिक सुचारू था. इस दौरान पहाड़ी से आये बोल्डरों की चपेट में एक मैक्स वाहन आ गया. वाहन सवारियों से भरा था, लेकिन गनीमत यह रही कि वाहन नदी में नहीं गिरा. हालांकि बोल्डरों की चपेट में आने से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसा होने के कारण हाईवे पर दो घंटे तक ट्रैफिक जाम रहा. बाद में हाईवे से मलबा हटाने और क्षतिग्रस्त वाहन को किनारे करने के बाद आवाजाही शुरू हो पाई.

(संवाद 365/कुलदीप राणा)

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय मंत्रियों को ऐपण कलाकृति भेंट कर किया ऐपण को नया जीवन देने का शानदार प्रयास

58824

You may also like