”कोयला पीसकर लगाने से कोरोना नहीं होगा” यह अफवाह फैलाने वाला पकड़ा गया

March 31, 2020 | samvaad365

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें कहा जा रहा था कि घर के बांयी ओर जमीन खोदने पर कोयला मिलने और उसको पीसकर माथे पर लगाने से कोरोना वायरस नहीं होगा. इस भ्रामक पोस्ट के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अमित मिश्रा पुत्र भुवन चन्द्र मिश्रा उम्र 26 वर्ष निवासी जखेड़ा, गरूड़ को गिरफतार कर लिया है. इसके द्वारा सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैलाई गई थी कि घर के बाहर बांयी ओर जमीन में खोदने पर कोयला मिलने व उस कोयले को पीसकर अपने माथे पर तिलक लगाने से कोरोना वायरस नहीं होगा. पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक  के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा अभियुक्त अमित मिश्रा उपरोक्त को गिरफ्तार कर कोतवाली बागेश्वर में मुकदमा दर्ज किया गया है.

(संवाद 365/ब्यूरो)

यह खबर भी पढ़ें-दिहाड़ी मजदूरों के लिए आगे आए सलमान खान…उठाएंगे 25 हजार मजदूरों का खर्चा

48232

You may also like