दून में शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, सीएम रावत रहे मौजूद

February 20, 2019 | samvaad365

राजधानी देहरादून में सैनिकों के सम्मान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें सूबे के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिरकत की। सीएम त्रिवेंद्र ने शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। वहीं कार्यक्रम में विभिन्न स्कूली बच्चों और कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में सीएम द्वारा  छात्रों को देश की सेवा और सैनिकों के सम्मान की शपथ दिलाई गई।

इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि देश में एक माहौल बना है देशवासी चाहते है कि पुलवामा में जो हुआ उसका जवाब आतंकियों को मिले। साथ ही सीएम ने कहा कि कार्यक्रम के जरिए लोग सैनिकों को श्रद्धांजलि देकर उन्होंने याद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे नौजवान देश की मुख्य धारा के प्रति सचेत रहें और जरूरत पड़ने पर आगे आएं।

यह खबर भी पढ़ें-जारी है देश में पुलवामा आतंकी हमले का विरोध, रुद्रप्रयाग में निकाली आक्रोश रैली

यह खबर भी पढ़ें-VIDEO: गित्येर 2018 की कहानी जिसने बच्चों को दिया एक मंच

देहरादून/काजल

32704

You may also like