बड़े नेटवर्क का सेल्स टैक्स विभाग ने किया भंडाफोड़, चेकिंग में पकड़ा लाखों का माल, गारमेन्ट और वाहनों के पार्ट्स बरामद

October 31, 2021 | samvaad365

काशीपुर : दिल्ली के बाजार से सस्ती कीमतों का माल बिना बिल और टैक्स जमा किये काशीपुर के बस संचालक द्वारा लाया जा रहा था, जिसे मुखबिर की सूचना पर सेल्स टैक्स विभाग ने गस्त के दौरान पकड़ कर लाखों की पेनल्टी लगायी है, बताया जा रहा है कि बस संचालक सवारियों के नाम पर बड़ी मात्रा में आये दिन दिल्ली से लाखों की टैक्स चोरी का माल काशीपुर के व्यापारियों को सप्लाई करता है, जिसकी लम्बे समय से शिकायतें भी मिल रही थी, गस्त के दौरान जब विभाग द्वारा बस को रोकने का प्रयास किया गया तो बस चालक अधिकारियों को चकमा देकर भागने की फिराक में था जिसको कड़ी मशक्कत के बाद विभाग के अधिकारियों ने पकड कर दीपावली के त्योहार से पहले टैक्स चोरी का लाखों का माल बरामद कर बड़ी कामयाबी हासिल की है, वहीं विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस तरह से टैक्स चोरी कर माल सप्लाई करने वाले गिरोह पर लगातार कार्यवाही की जाएगी, साथ ही टेक्स चोरी के खेल से जुड़े और भी कई बडे कारोबारियों पर विभाग की नजर है।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें –एक तरफ गृह मंत्री अमित शाह का हुआ जोरदार स्वागत तो दूसरी तरफ पुतला फूंका

 

68541

You may also like