पांच सालों में विकास और जनहित के पांच कामों को लेकर आप ने किया प्रदर्शन,विधायक आवास और कार्यालय पर प्रदर्शन

October 31, 2021 | samvaad365

आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में क्षेत्रीय विधायकों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनसे पांच साल के कामों का हिसाब मांगा।पूरे प्रदेश की 70 विधानसभाओं में आप कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लिए विधायक से पिछले पांच सालों में किए गए पांच कामों को गिनाने की मांग करते रहे। इसके तहत देहरादून की सभी विधानसभाओं में आप कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय विधायकों के कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन किया ।

डोईवाला से क्षेत्रीय बीजेपी विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेहरु कॉलोनी कार्यालय के बाहर सैकडों की तादाद में आप कार्यकर्ता पहुंचे और कार्यालय घेराव के दौरान उन्हें पुलिस ने रोक लिया ,जिसके बाद उनकी पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई। सभी आप कार्यकर्ता इसके बाद सडक पर ही बैठकर नारेबाजी करने लगे और विधायक और पूर्व सीएम से पिछले पांच सालों के पांच काम को गिनाने की मांग करते रहे। इस दौरान आप प्रवक्ता राजू मौर्य ने पूर्व सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि, हमारे द्वारा पहले भी क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ फलाईओवर निर्माण में अनियमित्ताओं को लेकर प्रदर्शन किया गया था ,लेकिन आजतक उसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा पिछले पांच सालों में डोईवाला से चार साल तक विधायक सीएम रहे लेकिन आज भी डोईवाला की जनता विकास के लिए तरस रही है। लेकिन त्रिवेंद्र रावत ने आज तक डोईवाला विधानसभा की सुध नहीं ली जिससे लोगों में विधायक के प्रति भारी रोष है। उन्होंने कहा कि विधायक का कार्यालय भी रायपुर विधानसभा में आता है। उन्होंने आज तक अपना कोई कार्यालय डोईवाला में नहीं खोला है। मुख्यमंत्री रहते हुए भी उन्होंने क्षेत्र का कोई विकास नहीं किया ।आज भी माजरी क्षेत्र में 40 साल से रह रहे लोगों के पास ना बिजली है और ना ही पानी। उन्होंने कहा कि अब आने वाले चुनाव में जनता ही त्रिवेन्द्र सिंह रावत को सबक सिखाएगी।

यह भी पढ़ें –बड़े नेटवर्क का सेल्स टैक्स विभाग ने किया भंडाफोड़, चेकिंग में पकड़ा लाखों का माल, गारमेन्ट और वाहनों के पार्ट्स बरामद

धर्मपुर विधायक के खिलाफ आप कार्यकर्ता पहुंचे विधायक होस्टल,विधायक कार्यालय पर किया प्रदर्शन

धर्मपुर विधानसभा के अंतर्गत आप कार्यकर्ता आप प्रवक्ता संजय भट्ट्,योगेन्द्र चौहान,हिमांशु पुंडीर के नेतृत्व में विधायक हॉस्टिल के बाहर घेराव करने पहुंचे जिन्हें आता देख पुलिस को मुख्य गेट बंद करना पडा। इसके बाद वहीं धरने पर बैठकर उन्होंने धर्मपुर विधायक विनोद चमोली के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनसे पांच सालों का लेखा जोखा मांगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आज भी दर्जनों समस्याएं हैं लेकिन विधायक जी का कोई अता पता नहीं है। लेकिन अब जनता चुप नहीं बैठेगी,विधायक को बीते 5 सालों के कामों का हिसाब देना ही होगा। इस दौरान आप प्रवक्ता ने कहा कि हमने पहले ही सूचना दी थी कि हम 31 अक्टूबर को विधायक से कामकाज का लेखा जोखा मांगेगे लेकिन विधायक जी हर बार की तरह इस बार भी गायब हैं। उन्होंने कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी नहीं यह भागती जनता पार्टी है जहां के विधायक 5 सालों में कोई काम नहीं करते और जब उनसे सवाल पूछा जाता है तो वो भाग खडे होते हैं। उन्होंने आगे कहा कि धर्मपुर विधानसभा में आज भी कई समस्याएं जस की तस हैं लेकिन विधायक जी को उन समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।

 

यह भी पढ़ें-एक तरफ गृह मंत्री अमित शाह का हुआ जोरदार स्वागत तो दूसरी तरफ पुतला फूंका

प्रदर्शन के दौरान कई जगह आप कार्यकर्ताओं की पुलिस से नौकझौक हुई और पुलिस ने विधायकों की शह पर आप नेताओं को किया गिरफतार

इसके अलावा आप पार्टी ने सभी विधानसभा में पांच कामों को लेकर अपना प्रदर्शन किया और कई जगह बीजेपी विधायकों की शह पर आप नेताओं को गिरफ्तार किया गया। देवप्रयाग में आप नेता गणेश भट्ट को विधायक से पांच सवाल पूछने पर पुलिस ने जबरदस्ती गिरफ्तार किया तो कोटद्वार में अरविंद वर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। लोकतंत्र में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं को कई जगह पुलिस ने जबरन रोक कर लोकतंत्र का मजाक बनाया। आप नेताओं ने गिरफ्तारी के बाद कहा आप ऐसे तानाशाही नेताओं और पुलिस से नहीं डरने वाली ,विधायक से सवाल पूछेगी कि पिछले पांच सालों में उन्होंने जनता की उम्मीदों के साथ छलावा क्यों किया और आज जब उनसे उनके कामों का हिसाब मांग रहे तो वो खुद गायब हैं और जबरन पुलिस से आप कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करवा रही।

संवाद365,डेस्क

68544

You may also like