शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की वीरांगना पत्नी के जज्बे को सलाम

February 21, 2019 | samvaad365

पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवान देश के लिए शहीद हुए जिसके बाद शहीदों की शहादत का आंकड़ा 40 से बढ़कर 45 हो गया। शहीदों की शहादत के बाद जहां देश रो रहा है वहीं शहीदों के परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं एक ऐसे शहीद वीर की पत्नी जो इस दुःख की घड़ी में भी, देश को एक नई सीख दे रही है।

एक शहीद जो रविवार को हुई पुलवामा आतंकी मुठभेड़ में देश के लिए शहीद हो गए। ये वीर शहीद है विभूति शंकर ढौंडियाल। जिनकी पत्नी निकिता कौल ने इस दुःख की घड़ी में भी खुद को संभाले रखा। निकिता कौल और उनके परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है, बावजूद इसके एक वीरांगना की तरह निकिता ने शहीद हुए पति को सैल्यूट कर जय हिंद का नारा लगाकर उन्हें अंतिम विदाई दी। ये पल बेहद भावुक कर देने वाला है, एक ऐसा परिवार जिसने अपने बेटे को देश के लिए कुर्बान कर दिया है।

एक पत्नी जो जानती है कि उसका शहीद पति अब कभी नहीं लौटेगा, वो शहीद हुए पति को ताबूत में देखकर बस उसे एकटक निहारे जा रही है, इस भावुक दृश्य को देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो वो अपने शहीद पति से काफी कुछ कह रही हो, इसके बाद निकिता शहीद पति के कानों के पास जाकर कुछ बुदबदाती है। इसके बाद उन्होंने भारी आवाज में कहा कि ये बड़ा दुखद है. लेकिन इस बात का गर्व है कि उनके पति ने देश और जनता के लिए त्याग किया.

मुझे उनकी शहादत पर गर्व है. ये वीरांगना इतने पर ही नहीं रुकी उन्होंने देशवासियों को संदेश देते हुए आगे क्या कहा आप भी  सुन लीजिए, कि  “जो चले गए उनसे कुछ सीख लीजिए, दुनिया में बहुत सी चीजें होती हैं. पर सबसे बड़ी चीज होती है कौन किसके लिए कितना बलिदान देता है. ये जरूरी नहीं होता है कि आप डिफेंस में रहते हुए ही ये कर सकते हो. अगर आप किसी और फील्ड में हो आप जॉब करते हैं या कुछ भी करते हो आपको अपना काम ईमानदारी से करना चाहिए. ऐसा करने से बहुत सी चीजें तो अपने आप ठीक हो सकती हैं. अगर हम अपना काम ईमानदारी से करें तो बहुत से लोगों की जान वैसे ही बच जाएगी. इस दुःख की घड़ी में भी निकिता ने खुद को टूटने नहीं दिया। एक आंसु भी उनकी आंखों में उन्होंने आने नहीं दिया। एक वीर शहीद की वीरांगना पत्नी की तरह उन्होंने अपने पति को सलामी देकर अंतिम विदाई दी। संवाद365 हमेशा याद रखेगा अमर शहीदों की शहादत को और सलाम है शहीदों के परिवार के जज्बे को।

यह खबर भी पढ़ें-दून में शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, सीएम रावत रहे मौजूद

यह खबर भी पढ़ें-बागेश्वर में शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, निकाली कैंडल मार्च रैली

संवाद365/काजल

32713

You may also like