एसडीएम मसूरी शैलेंद्र सिंह नेगी ने नेतृत्व में मसूरी देहरादून मार्ग पर अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई

November 11, 2022 | samvaad365

जिला प्रशासन ने मसूरी देहरादून मार्ग पर अवैध अतिक्रमण पर सख्ती बरतते हुए चिन्हीकरण शुरू कर दिया जिसमें एसडीएम सदर, एसडीएम मसूरी के नेतृत्व में एमडीडीए, लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका, राजस्व विभाग और वन विभाग व पुलिस के सहयोग से अवैध अतिक्रमण को चिन्हीकरण किया जा रहा है.

जिला अधिकारी के निर्देश पर मसूरी देहरादून मार्ग पर अवैध अतिक्रमण का चिन्हीकरण शुरू किया गया इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम सदर नरेश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि कोल्हूखेत से लेकर कोठाल गेट तक मसूरी देहरादून रोड के किनारे अवैध रूप से किए गये अतिक्रमण को संयुक्त टीम बनाकर चिन्हींकरण किया जा रहा है जिसमें एमडीडीए, लोनिवि, वन विभाग, नगर पालिका, राजस्व विभाग के अधिकारी शामिल किए गये हैं उन्होंने बताया कि अगर रोड के किनारे अतिक्रमण है तो उसे हटाने का कार्य लोक निर्माण विभाग करेगी, जो बिना नक्शे के मैगी प्वाइंट आदि बने हैं उन पर एमडीडीए सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगा वहीं अगर राजस्व विभाग और वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण है तो उनके द्वारा कार्रवाई की जायेगी.

वहीं एसडीएम मसूरी शैलेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि जिलाधिकारी ने बैठक की जिसके तहत यह अभियान शुरू किया गया है इसके लिए दो टीमें बनी है जिसमें एक एसडीएम सदर जो पानी वाले बैंड से देहरादून की ओर किया जायेगा और दूसरी टीम पानी वाले बैंड से मसूरी की ओर करेगी जिसमें लोक निर्माण विभाग रोड की चौड़ाई नाप कर अतिक्रमण को चिन्हित कर रही है, वहीं जो बिना नक्शे के दुकानें बनाई गई हैं उसमें एमडीडीए अपने मानकों के हिसाब से कार्रवाई करेगी वहीं अगर नगर पालिका और वन भूमि पर अतिक्रमण है तो उसे पालिका और वन विभाग देखेंगे उन्होंने यह भी बताया कि जिस विभाग की जमीन पर अतिक्रमण है उसे उस विभाग के मानकों के हिसाब से चिन्हित किया जायेगा व उनके एक्ट के अनुसार ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्रवाई होगी उन्होंने यह भी बताया कि जिस विभाग की भूमि पर अतिक्रमण है वह अतिक्रमण कारियों को नोटिस दे रही है.

(संवाद 365, डेस्क)

यह भी पढ़ें :  किरन नेगी के लिए इंसाफ की मांग, कांग्रेस ने देहरादून में निकाला कैंडल मार्च

82996

You may also like