देखिए तस्वीरेंः भारी बर्फबारी के चलते थल-मुनस्यारी मार्ग बंद

December 14, 2019 | samvaad365

पिथौरागढ़ ज़िले में सभी ऊंची चोटियों पर जमकर बर्फबारी हुई है. एक तरफ जहां इस बर्फबारी से पर्यटको और पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों के चेहरे पर खुशी है तो वहीं बर्फबारी स्थानीय लोगो के लिए भी आफत लेकर आयी है.

मुनस्यारी, डीडीहाट, गंगोलीहाट, चौकोड़ी और चंडाक समेत ज़िले के सभी इलाकों में कल सुबह से ही जमकर बर्फबारी हो रही है. यहाँ पहुंचे पर्यटक कुदरत के इस अनुपम नज़ारे को देखकर अभिभूत है. हर कोई आसमान से बरसी इस सफेद चांदनी में खो जाना चाहता है.

पर्यटको का कहना है कि प्रकृति का ऐसा सुंदर नज़ारा उन्होंने आजतक नही देखा.  एक तरफ जहां कुदरत के इस करिश्मे से कई लोग खुश नजर आ रहे है तो वही स्थानीय लोगो के लिए बर्फबारी मुसीबत बनकर बरसी है.

भारी बर्फबारी के चलते मुनस्यारी को देश और दुनिया से जोड़ने वाला थल-मुनस्यारी सड़क मार्ग बंद हो गया है. जिसके चलते हिमनगरी मुनस्यारी में रसोई गैस समेत जरूरी चीजों की किल्लत शुरू हो गयी है. तो वही पिथौरागढ ज़िला मुख्यालय को देश से जोड़ने वाला नेशनल हाईवे संख्या 9 भी भारी बारिश के चलते घाट के पास बन्द हो गया है. यहाँ पहाड़ का एक हिस्सा टूटकर सड़क में आ गया है। हालांकि प्रशासन सड़को को खोलने के काम मे जुट गया है लेकिन सड़क कब तक खुल पाएगी ये कहना अभी मुश्किल है.

(संवाद 365/ नीरज कुमार )

देखिए प्रदेश भर में हुई बर्फबारी की खबरें

देखिए प्रदेश भर में हुई बर्फबारी की खबरें #SAMVAAD365#मसूरी, #धनोल्टी, #टिहरी, #चमोली, #पौड़ी

Posted by Samvaad365 on Friday, 13 December 2019

यह खबर भी पढ़ें-देखिए तस्वीरेंः बागेश्वर में जमकर हुई बर्फबारी… कई गांवों की बिजली गुल

 

44437

You may also like