देखिए तस्वीरेंः बागेश्वर में जमकर हुई बर्फबारी… कई गांवों की बिजली गुल

December 14, 2019 | samvaad365

बागेश्वर: उत्तराखंड के बागेश्वर में भी बर्फबारी का दौर जारी रहा. वहीं घाटी वाले इलाकों में लगातार बारिश होती रही. ठंड से लोग अपने घरों में कैद हुए.

जिले के कपकोट, कांडा, धरमघर क्षेत्र के गांवों में सुबह से भारी बर्फबारी जारी है. भारी बर्फबारी से जिले के 250 गांवों की बिजली गुल हो गयी है. बागेश्वर-धरमघर-पिथौरागढ़ एनएच 309 बाधित हो गया है. सड़क से बर्फ हटाने के लिए जेसीबी मशीने लगाई गई हैं.

लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं भारी बर्फबारी की चेतावनी को लेकर आपदा विभाग, एसडीआरएफ अलर्ट पर है.

33 केवी कर्मी लाइन पर पेड़ गिरने से कर्मी क्षेत्र के 16 गांव की बिजली गुल हो गयी है.नाचनी शामा क्षेत्र में बर्फ गिरने से पेड़ टूटने से बिजली लाइन टूटी हैं. जिससे नाचनी से शामा क्षेत्र की ओर के  42 गांव की     बिजली  सप्लाई बंद हो गयी है.

(संवाद 365/हिमांशु गढ़िया) 

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी: शुरू हुआ बर्फबारी का दौर… पालिका प्रशासन ने की अलाव जलाने की व्यवस्था

44430

You may also like