SBI टिहरी द्वारा धनोल्टी में स्वरोजगार प्रशिक्षण

July 19, 2019 | samvaad365

धनोल्टी: भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी के द्वारा कृषकों को डेरी फार्मिगं (दुग्ध व्यवसाय) व उन्नत फसलों के लिए वर्मी कम्पोस्ट (जैविक खाद) बनाने व उसका उपयोग करने सम्बन्धी  जानकारी श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के द्वारा संयुक्त रूप में धनोल्टी में दी गई।

इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक(SBI) से प्रशिक्षण देने आए अमित कुमार ने बताया की आज वर्तमान समय में हम किस प्रकार स्वरोजगार को नई तकनीकी के साथ अपना कर बेरोजगारी से दूर जा सकते है उन्होंने बताया कि सरकार आने वाले समय में फास्ट फुड को लेकर मुफ्त में प्रशिक्षण देगी जिससे की लोग फास्ट फुड के जरिए रोजगार चला सके साथ ही अन्य जिलों में भी गांव के बेरोजगार युवाओं व अन्य को भेजकर प्रशिक्षण के जरिए स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाएगा।

धनोल्टी में स्वरोजगार को लेकर दुग्ध एवं डेरी कार्य के जरिए किस प्रकार से स्वरोजगार प्राप्त हो और साथ ही खेती में गुणवत्ता को लेकर नई तकनीकी व बर्मी कम्पोस्ट  का फसल पर फायदे को लेकर कृषकों को जानकारी दी गई। इस अवसर पर सदस्य क्षेत्र पंचायत तपेन्द्र बेलवाल, देवेन्द्र बेलवाल, जयवीर राणा, कृपाल सिहं बेलवाल, विजय सिहं राणा, मदन दास, सूरत सिहं रमोला, दौलत सिहं, वीरेन्द्र सिहं आदि लोग मौजुद थे।

यह खबर भी पढ़ें-दून में होगी अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की फिल्म की शूटिंग

यह खबर भी पढ़ें-प्रियंका का काफिला रोकने पर रायबरेली में भी कांग्रेस का प्रदर्शन

संवाद365/सुनील सजवाण

39536

You may also like