हरिद्वार में जहरीली शराब पीने से सात की मौत, लोगों को याद आया ढाई साल पुराना मंजर

September 11, 2022 | samvaad365

पथरी क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत ने एक बार फिर झबरेड़ा में ढाई साल पहले जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतों के मंजर को सामने ला दिया है। इसमें जिन्होंने अपनों को खोया था उनके परिजन एक बार फिर पथरी की घटना की खबर सुनकर सिहर उठे।


वर्ष 2020 में आठ फरवरी को हरिद्वार के झबरेड़ा क्षेत्र और यूपी के सहारनपुर क्षेत्र में जहरीली शराब ने जमकर कहर बरपाया था। जहरीली शराब पीने से हरिद्वार और सहारनपुर में करीब सौ लोगों की मौत हो गई थी। झबरेड़ा क्षेत्र के अकेले बिंडुखड़ग गांव में ही 27 मौतें हुई थीं। दो लोगों की आंखों की रोशनी चली गई। इसके अलावा बाल्लुपुर गांव में पांच मौतें हुई।

इसके अलावा भलस्वांगाज व अन्य गांवों समेत कुल 44 मौतें हुई थीं। एक के बाद एक गांव में पहुंचते शव और एक साथ जलती चिताओं के मंजर से हर किसी की रूह कांप गई थी। मामले में सहारनपुर व हरिद्वार पुलिस की ओर से संयुक्त कार्रवाई करते हुए 16 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी। पुलिस ने जहरीली शराब बनाने वाले केमिकल से भरे ड्रम भी बरामद किए थे।

पूरे प्रकरण में झबरेड़ा पुलिस ने 16 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल कर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। सहारनपुर पुलिस ने लाड्डी उर्फ गुरु साहब निवासी ग्राम पुंडेन, थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की थी। शनिवार को पथरी क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से मरे पांच लोगों की घटना ने झबरेड़ा क्षेत्र में मरे परिजनों के जख्म फिर से ताजा कर दिए हैं।

देहात क्षेत्र में कच्ची शराब की भट्ठियां धधक रही हैं लेकिन जिम्मेदार कार्रवाई के नाम पर मौन साधे हैं। झबरेड़ा प्रकरण के बाद भी आबकारी विभाग सुध नहीं लेता है। पुलिस भी चुनाव के दिनों में सक्रियता दिखाती है। बाकी दिनों में लापरवाही बरतती नजर आती है।

दो साल पहले झबरेड़ा से लेकर सहारनपुर क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 44 लोगों की मौत के बाद मातम पसर गया था। उस समय हरिद्वार और सहारनपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर आरोपियों की गिरफ्तारी की थी। हरिद्वार के पुलिस अधिकारियों की ओर से दावा किया गया था कि कच्ची शराब बनाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। अब पंचायत चुनाव चल रहा है तो पुलिस सक्रियता दिखा रही है लेकिन बाकी दिनों में सुस्त रहती है।

खानपुर क्षेत्र में यूपी सीमा पर हस्तमौली, मदारपुर, आलमपुरा, शाहपुर, सहीपुर, अब्दीपुर, ययिहापुर, सिकंदरपुर, दाबकी खेड़ा, जोगावाला, मोहनावाला डेरा, सुल्तानपुर, बुग्गावाला, भगवानपुर, झबरेड़ा, मंगलौर, नारसन इन क्षेत्रों में धड़ल्ले से शराब बनती है।

खानपुर क्षेत्र के प्रह्लादपुर, गोवर्धनपुर, खानपुर कस्बे के ग्रामीण पिछले तीन साल से प्रह्लादपुर में आबकारी चौकी स्थापित करने की मांग मांग करते आ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन उनकी मांग पर ध्यान नहीं दे रहा है। आबकारी चौकी स्थापित हो जाएगी तो शराब बनाने वालों पर काफी हद तक अंकुश लग सकेगा।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

 

ये भी पढ़ें : Viral Video: मंदिर को मस्जिद में किया जा रहा तब्दील ? पढ़ें पूरा मामला

 

81135

You may also like