शादी में छाया मातम… नशे में धुत्त कार चालक ने लोगों को रौंदा, पढ़ें पूरी खबर

April 17, 2019 | samvaad365

घर में अगर शादी हो तो घर का माहौल ही अलग होता है हर कोई बस तैयारी में मशरूफ दिखता है। एक दूसरे की तरफ ध्यान देने का मौका ही नहीं मिलता, सभी लोग खुश रहते हैं, लेकिन क्या हो अगर शादी का खुशनुमा माहौल मातम और शोक में बदल जाए। दरअसल, हल्द्वानी में एक ऐसा ही दर्दनाक हादसा हुआ है जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। यहां एक शादी में जा रहे कुछ लोगों पर एक कार चालक ने नशे की हालत में गाड़ी चढ़ा दी, और बैंक्वेट हॉल के पास मौजूद सभी लोगों को गाड़ी रौंदते हुए आगे निकल गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जिसमें दो युवक दुल्हन के भाई थे। इस घटना से पूरा परिवार सदमें में हैं।

दरअसल, रिटायर्ड नायब तहसीलदार महेश लाल की बेटी की शादी थी, और बारात दिल्ली से आई हुई थी। शादी की रस्में चल ही रहीं थी, कि इसी दौरान कुछ घराती और बराती रात को सड़क किनारे टहलने निकल गए। तभी रात करीब 12 बजे देवलचौड़ की तरफ से आ रही आई-20 कार अनियंत्रित होकर लोगों की तरफ आने लगी और देखते ही देखते गाड़ी ने एक के बाद एक सड़क पर मौजूद लोगों को रौंदना शुरू कर दिया। जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में दुल्हन की मौसी के 22 साल के बेटे आशीष कुमार और मामा के 23 साल बेटे अंशुल की मौत हो गई। तो वहीं बैंक्वेट हॉल के सिक्योरिटी गार्ड ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। वहीं कार में सवार 21 साल का युवक प्रदीप भी हादसे में घायल हुआ है, वो देवलचौड़ का रहने वाला है। प्रदीप का कहना है कि गाड़ी कोई और चला रहा था और कार में 3-4 अन्य लोग भी सवार थे लेकिन पुलिस के अनुसार प्रदीप बार बार अपना बयान पलट रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट चुकी है।

यह खबर भी पढ़ें-बणसू जाख मंदिर में दहकते अंगारों में होता है यक्षराज का नृत्य

यह खबर भी पढ़ें-बहुत खूब अक्षित… रिक्शा चालक के बेटे ने सुपर डांसर चैप्टर – 3 के टॉप सेवेन में बनाई जगह

देहरादून/काजल

36902

You may also like