बहुत खूब अक्षित… रिक्शा चालक के बेटे ने सुपर डांसर चैप्टर – 3 के टॉप सेवेन में बनाई जगह

April 17, 2019 | samvaad365

गर्व है हमें कि हम एक ऐसे राज्य में रहते हैं जहां के कण-कण में हुनर की कोई कमी नहीं है। जी हां उत्तराखंड के ही एक हुनरबाज ने ये साबित कर दिया है कि हुनर की कोई उम्र नहीं होती है। हाल ही में राजधानी देहरादून में रहने वाले अक्षित भंडारी ने हर उत्तराखंडी को खुद पर गर्व करने का एक और मौका दे दिया है।

अक्षित सोनी टीवी पर आने वाले रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर-3 में टॉप सेवेन में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो चुके हैं। अक्षित के बारे में और बताने से पहले हम आपको बता दें कि सुपर डांसर एक डांस रियलिटी शो है, जिसे बॉलीवुड अदाकारा और बेहतरीन डांसर शिल्पा शेट्टी, कोरियोग्राफर गीता कपूर और अनुराग बासू जज कर रहे हैं। कार्यक्रम में अक्षित का सफर अबतक बेहतरीन ही रहा है यही वजह है कि वह टॉप सेवेन में शामिल हुए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि अक्षित के पिता ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। अक्षित कक्षा 6 के स्टूडेंट हैं वह प्रेमनगर के बड़ोवाला में रहते हैं। 11 साल के अक्षित पिछले तीन सालों से प्रेमनगर स्थित एक डांस एकेडमी में डांस सीख रहे हैं। बेटे के टॉप 7 में जगह बनाने पर उनके पिता और परिजन बेहद खुश हैं। अक्षित के पिता भले ही आर्थिक रुप से कमजोर हों लेकिन उन्होंने अपनी आर्थिकी को कभी बेटे की पढ़ाई और उसके सपनों के बीच नहीं आने दिया। बेटे की इन उपलब्धियों से उनके पिता और परिवार के सभी सदस्य खुश हैं। बहरहाल, संवाद 365 कामना करता है कि अक्षित का ये सफर यूं ही जारी रहे और वह इस शो को जीतकर परिवार ही नहीं बल्कि उत्तराखंड का नाम भी रोशन करें।

यह खबर भी पढ़ें-बणसू जाख मंदिर में दहकते अंगारों में होता है यक्षराज का नृत्य

यह खबर भी पढ़ें-नहीं रहे दिवंगत पूर्व सीएम एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर, दिल्ली में ली अंतिम सांस

देहरादून/काजल

36899

You may also like