भेड़ पालकों ने सरकार से लगाई मदद की  गुहार

August 26, 2020 | samvaad365

चमोली में भेड़ बकरी पालन की शुरूआत करने वाले लोगों को अभी तक सरकार की ओर से कोई सहायता नहीं मिल पाई है। सीमान्त नीति घाटी में इन दिनों स्थानीय लोग अलकनन्दा घाटी और हिमांचल प्रदेश के भेड़ बकरी पालक, अपनी भेड़ों और बकरियों को भारत तिब्बत सीमा के लफ़तल, सुमना, रेखाना, नीति क्षेत्र से अपने गीष्मकालीन प्रवास की चुगान के बाद बॉर्डर से नीचे लौटने लगे हैं। लेकिन लॉक डाउन और कोरोना संकट के कारण सभी भेड पालक खासे परेशान हैं, परेशान स्थानीय और प्रवासी पालसियों का कहना है कि सरकार की योजनाओं का इस कोरोना काल और लॉक डाउन और अब अनलॉक डाउन में भेड़ पालकों की कोई मदद नही की है।

(संवाद 365/पुष्कर नेगी )

https://www.youtube.com/watch?v=ju88rYp11-0&t=3s

यह भी पढ़ें-हरिद्वार में व्यापारियों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

53564

You may also like