पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड को मिली स्वास्थ्य एवं चिकित्सा व्यवस्था की जिम्मेदारी

October 26, 2021 | samvaad365

देश के पीएम नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को उत्तराखंड में केदारनाथ दौरे पर आ रहे हैं । उनके स्वागत को लेकर सभी तैयारियां की जा रही है । वहीं जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य एवं चिकित्सा व्यवस्था की जिम्मेदारी सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस को दी गई है ।इस दौरान धाम में तीन चिकित्सकीय दल तैनात रहेंगे जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर, नर्स व पैरामेडिकल स्टाफ के लोग शामिल होंगे।साथ ही संस्थान ने केदारनाथ में सेटेलाइट कम्युनिकेशन (हेम रेडियो) भी स्थापित कर दिया है। इससे केदारनाथ से नई दिल्ली 24 घंटे बेहतर तरीके से संपर्क किया जा सकेगा।नई दिल्ली से मिले निर्देशों के तहत संस्थान द्वारा तीन चिकित्सकीय दल तैयार किए जा रहे हैं। इनमें हृदय रोग विशेषज्ञ, छाती रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन शामिल होंगे।

संवाद365,डेस्क

68305

You may also like