तो अफवाह निकली बदरीनाथ धाम में नमाज पढ़ने की खबर,चमोली पुलिस का बयान आया सामने 

July 22, 2021 | samvaad365

बदरीनाथ धाम में नमाज पढ़ने की खबर को लेकर चमोली पुलिस का बयान सामने आया है । बयान में पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई बदरीनाथ धाम में नमाज पढ़ने की खबर पूरी तरह फर्जी हैं।कोरोना के कारण धाम में किसी को जाने की इजाजत नहीं है। पुलिस ने ये भी जानकारी दी किबदरीनाथ धाम में आस्था पथ नाम की जगह पर पार्किंग का निर्माण कार्य चल रहा है। विशेष समुदाय के कुछ मजदूर यहां काम कर रहे हैं। ईद के मौके पर इन लोगों ने बंद कमरों में कोविड नियमों का पालन करते हुए नमाज अता की है। पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर फैल रही खबरों को लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं, अगर नियम तोड़े गए हैं तो ऐसा करने वालों के खिलाफ डीएम एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। चमोली पुलिस ने जनता से भ्रामक मैसेज फॉरवर्ड न करने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील भी की।

यह भी पढ़ेंउत्तराखंड कांग्रेस ने किया राजभवन कूच, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहित कई नेता हुए गिरफ्तार

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ेंकर्नल अजय कोठियाल हो सकते हैं उत्तराखंड से आप का मुख्यमंत्री चेहरा, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिए संकेत

64056

You may also like