सड़क की जांच की मांग को लेकर एक दिवसीय धरने पर बैठे अपने आवास पर सामाजिक कार्यकर्ता सोबी चंद

June 14, 2021 | samvaad365

पिथौरागढ़ जिले से सटे सल्ला गांव में इस वक्त सल्ला से त्रागड़ा गांव के लिए विधायक निधि से कट रहीे  सड़क को लेकर के ग्रामीणों ने अब विवाद खड़ा कर दिया है, सामाजिक कार्यकर्ता व भूतपूर्व सैनिक और पूर्व ग्राम प्रधान सोबी चंद का कहना है कि राजनीति के चलते सड़क की दिशा बदल दी गई है जिससे जंगलों में इमारती लकड़ी का नुकसान हो रहा है 30- 35 परिवार को जहां पर सड़क बनने से फायदा मिलना चाहिए था उन्हें सड़क से वंचित कर दिया है, सड़क का मार्ग चेंज कर दिया गया है, जिसमें अब सामाजिक कार्यकर्ता ने जांच की मांग की है, वही ग्राम प्रधान राकेश सिंह का कहना है कि सड़क का रूट बदलने से सड़क पूर्ण नहीं हो रही थी जिसके लिए शॉट मार्ग अपनाया गया साथ ही मयुख महर के द्वारा काटी गई सड़क में विधायक निधि से हाल में 5 लाख रुपए लगाए गए हैं अगर ये लोग विकास चाहते तो 5 लाख को रिपेयरिंग के नाम पर बर्बाद ना करके तपानी तोक को जोड़ते जबकि मैंने खुद इसका विरोध किया था, इस सम्बन्ध में विधायक से वार्ता भी की थी पर कार्यकर्ताओं के सामने बेबस होकर इसी काम को शुरू किया गया,सरपंच होशियार चंद का कहना है कि सल्ला से तरागड़ा को कटने वाली सड़क को लेकर हमें किसी भी प्रकार की आपत्ति नहीं है सड़क बनने से तरागड़ा के लोगों को सुविधा हो ये हम भी चाहते हैं,सड़क की जांच की मांग को लेकर अपने एकदिवसीय धरने पर अपने आवास में बैठे सामाजिक कार्यकर्ता सोबी चंद ने कहा है की जांच ना होने पर जिला मुख्यालय पहुंच कर वो धरना देंगे ।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ेपर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने पैदल मार्ग द्वारा केदारनाथ धाम का भ्रमण किया,पुलिस चौकियों का किया निरीक्षण ,दिए जरूरी निर्देश

62593

You may also like