लेह-लद्दाख सीमा पर तैनात उत्तराखंड का जवान शहीद, सीएम ने शहीद की शहादत को किया नमन

July 19, 2020 | samvaad365

देहरादून: लेह-लद्दाख बॉर्डर पर तैनात उत्तराखंड के जवान देव बहादुर शहीद हो गए। दरअसल, शनिवार रात को गश्त के दौरान जवान देव बहादुर का पैर जमीन पर बिछी डायनामाइट पर पड़ गया। डायनामइट पर पैर पड़ने से जो धमाका हुआ उसमें देव बहादुर शहीद हो गए। शहीद जवान देव बहादुर की भर्ती 2016 में भारतीय सेना के 6/1 गोरखा रेजिमेंट के बैच में हुई थी। शहीद देव बहादुर किच्छा के गौरीकला के रहने वाले थे, उनके शहीद होने की खबर सुनकर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। वहीं शहीद के परिवार का भी पूरा हाल है।

शहीद जवान को सीएम रावत ने किया नमन

वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने लेह-लद्दाख सीमा पर अपना फर्ज निभाते हुए शहीद हुए गौरीकला, किच्छा  निवासी 24 वर्षीय जवान करन देव उर्फ देव बहादुर, 6/1 (गोरखा रेजिमेंट) की शहादत  को  नमन करते हुए ईश्वर से शहीद के परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हमेशा शहीद के परिजनों के साथ खड़ी है।

गौरतलब है कि शहीद देव बहादुर का बड़ा भाई किशन बहादुर भी भारतीय सेना में है। वह इस समय ग्वालियर में तैनात हैं। शहीद देव बहादुर के परिवार में तीन भाई और एक बहन हैं। वह भाई बहनों में दूसरे स्थान पर थे।

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग: जखोली ब्लाॅक में आज भी घराटों पर अनाज पिसवाते हैं लोग

संवाद365/काजल

52104

You may also like