श्रीनगर: 13-13 घंटे काम कर रहे भंडारण केंद्र के कर्मचारी

April 18, 2020 | samvaad365

श्रीनगर: उत्तराखंड के श्रीनगर में चार जिलों के राशन भण्डारण का केन्द्र है, जहाँ से चमोली, रुद्रप्रयाग पौड़ी व टिहरी जिलों में गेहूं और चावल की सप्लाई का कार्य किया जाता है. इस वक्त केंद्रीय भण्डारण कार्यलय में अधिकारी से लेकर कर्मचारी 12 से 13 घण्टे काम कर रहे हैं जिससे चारो जिलों में दी जाने वाली सरकारी राशन समय से पहुच सकें और लॉक डाउन का पालन कर रहीं जनता को किसी प्रकार की दिक्कतें न आए. अधिकारियों ने बताया की इस समय सरकार के द्वारा पर्याप्त राशन दिया जा रहा है ताकि कोई दिक्कत न हो.

यह खबर भी पढ़ें-कोविड 19ः अमेरिका ने भारत को दी 59 लाख डाॅलर की स्वास्थ्य सहायता

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंडः कोरोना के तीन नए केस… कुल संख्या हुई 40

संवाद365/भगवान रावत

48690

You may also like