कई दिनों से बंद है बागेश्वर का स्टेट हाईवे 40… कई कोशिशों के बाद भी ठीक नहीं हो रहा भूस्खलन जोन

November 19, 2019 | samvaad365

बागेश्वर: बागेश्वर में गिरेछिना-अल्मोड़ा-सोमेश्वर स्टेट हाईवे 40 भारी भूस्खलन के चलते पिछले कई दिनों से बंद है. मोटर मार्ग बंद होने से करीब 22 गांवों का सम्पर्क जिला मुख्यालय से पूरी तरह कट गया है. जिससे ग्रामीणों और वहां चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.  मुख्यालय से 5 किमी की दूरी पर द्वारिकाधीश मंदिर के समीप एक माह पूर्व पहाड़ी के खिसकने के चलते यह मार्ग बंद हो गया था. जिसके बाद लोक निर्माण विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग को अस्थायी रूप से खोला. लेकिन पहाड़ी के बड़े हिस्से में लगातार हो रहे भूस्खलन के चलते सड़क मार्ग दुबारा से बाधित हो गया. जिससे करीब 22 गांवों का सम्पर्क पूरी तरह से जिला मुख्यालय से पूरी तरह काट गया है. विभाग की लापरवाही पर विधायक चंदन राम दास ने कड़ी नाराजगी जताई है. वहीं अपर जिलाधिकारी ने बताया कि सड़क को ठीक करने के लिए 1 करोड़ का प्रस्ताव बना कर शासन को भेज गया है. जैसे ही प्रस्ताव पास होगा सड़क को स्थायी रूप से ठीक कराने का कार्य शुरू किया जाएगा.

यह खबर भी पढ़ें-पहली बार दक्षिण भारत में लगा उत्तराखंडी ‘मंडाण’… लोकगीतों पर झूमे लोग

यह खबर भी पढ़ें-वनवासियों के हक हकूक के लिए जारी है किशोर की लड़ाई

संवाद365/हिमांशु गढ़िया

43598

You may also like