गुरुकुल कांगड़ी और केरल यूनिवर्सिटी के बीच करार से छात्रों को मिलेगी उच्च शिक्षा

April 3, 2022 | samvaad365

हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के फार्मेसी डिपार्टमेंट और तमिलनाडु के डेल व्यू फार्मेसी कॉलेज के दोनों यूनिवर्सिटीओ के प्रोफेसरों ने छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए एक साझा करार किया इसके साथ ही  गुरुकुल कांगड़ी के रजिस्टार सुनील कुमार ने बताया कि इससे  दोनों यूनिवर्सिटीओ के   छात्रों के साथ सांझा पढ़ाई करने से एक नई शिक्षा का आयाम स्थापित होगा. इसी को  लेकर दोनों यूनिवर्सिटीओ का आज करार किया गया है काफी उत्साह है केरल के प्रोफेसर भी यहां पर है क्योंकि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय 126 वर्षों से सेवा करता रहा है इसके साथ ही डेल व्यू फार्मा के प्रो मॉवाला ने भी इसे ऐतिहासिक बताया.

संवाद 365,नरेश तोमर

 

यह भी पढ़ें-देहरादून: 2800 दिये जलाकर किया गया हिन्दू नववर्ष का स्वागत

73923

You may also like