गौचर मेले का सफल समापन… विधायक और डीएम ने दी सभी को बधाई

November 22, 2019 | samvaad365

चमोली: 69वें राज्य स्तरीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले का शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ. समापन अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि मेले किसी भी समाज के न सिर्फ लोगों के मिलन के अवसर होते है. वरन संस्कृतिरोजमर्रा की आवश्यकताओं की पूर्ति के स्थल भी होते हैं. उन्होंने कहा कि पर्वतीय समाज के मेलों का स्वरूप भी अपने में एक आकर्षण का केन्द्र है. और गौचर का यह प्रसिद्व मेला इसका उदाहरण है. 

मेला अध्यक्ष स्वाति एस भदौरिया ने मेले के सफल संपदान पर बधाई देते हुए कहा कि सभी के सहयोग से मेले का सफल आयोजन हुआ. कहा कि राज्य स्तरीय मेले का भव्य स्वरूप को आगे भी बरकार रखा जाएगा. इस बार मेले में उत्तराखण्ड की लोक संस्कृतिक के साथ-साथ कई राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम हुए. गौचर मेले में पहली बार साहसिक पर्यटन को बढावा देने के लिए रिवर राफ्टिंग शुरू की गई. वही मेले में रिवर राफ्टिंगहाॅट एयर बैलून राइडिगफन गेम्समिस्टर एडं मिस गौचरकिड्स जोनसेल्फी प्वांइट एवं विभागीय स्टाॅल भी प्रमुख आकर्षण के केन्द्र बने रहे.

यह खबर भी पढ़ें-श्रीलंका की राजनीति में भाई-भाई का बोलबाला… राष्ट्रपति बना छोटा भाई तो बड़ा भाई बना पीएम

यह खबर भी पढ़ें-सड़क खोलने की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

संवाद365/पुष्कर नेगी

43681

You may also like