सितारगंज में फिर से मिले पीड़ित व्यापारियों को अतिक्रमण हटाओ नोटिस

January 29, 2019 | samvaad365

सितारगंज में प्रशासन ने पहले से पीड़ित व्यापारियों को फिर से मिले अतिक्रमण हटाने के नोटिस। नाराज व्यापारियों ने पूर्व विधायक के नेतृत्व में एसडीएम का किया घेराव। अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न बैंड करने की मांग की। उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज नगर में हाईकोर्ट के अतिक्रमण चिन्हीकरण के निर्देश पर जंहा प्रशासन ने अतिक्रमण तोड़ दिया था। जिसके बाद कुछ व्यापारियों ने प्रशासन के खिलाफ हाइकोर्ट में अवमानना का केस किया गया था जिस पर हाइकोर्ट ने प्रशासन को अवमानना का नोटिस देकर जवाब मांगा था।

वहीं एक बार फिर से व्यापारियों को 35 फिट पर अतिक्रमण होने का नोटिस प्रशासन द्वारा थमा दिया गया है। जिससे स्थानीय व्यापारी सकते है। वही पूर्व विधायक नारायण पाल के नेतृत्व में एक बार अतिक्रमण हटा चुके व्यापारियों ने एसडीएम सितारगंज से मिल अपना आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही पूर्व विधायक नारायण पाल ने अतिक्रमण के नाम पर स्थानीय व्यपारियो का प्रशासन द्वारा उत्पीड़न ना करने का एसडीएम के सामने विरोध जताया।

वही  नारायण पाल ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि सितारगंज नगर में पूर्व में हाईकोर्ट के निर्देश पर 30 फिट पर अतिक्रमण हटाने की स्थानीय नगर के लोगो से सहमति के बाद अतिक्रमण प्रशासन द्वारा हटा दिया गया था। वही अब फिर से प्रशासन ने 35 फिट पर अतिक्रमण होने का नोटिस व्यापारी व स्थानीय लोगो थमा दिया है। जो कि सरासर स्थानीय लोगो का अतिक्रमण हटाने के नाम पर प्रशासन उत्पीड़न कर रहा है। जिसका विरोध जताने हम लोग आज एसडीएम से मिले है। वहीं एसडीएम सितारगंज ने मीडिया को बताया कि अभी हाइकोर्ट में अवमानना के नोटिस का जवाब देना है। उसके बाद हाइकोर्ट का जो भी आदेश होगा उसके अनुसार कार्यवाही होगी।

यह खबर भी पढ़ें-मुंबई में 10 दिवसीय कौथिग का समापन, हिरा समधणी गीत पर देर रात तक झूमे प्रवासी 

यह खबर भी पढ़ें-एम्स ऋषिकेश में शुरू किया गया भारतीय पेलिएटिव केयर सोसायटी द्वारा संचालित द्वितीय सर्टिफिकेट कोर्स

उधम सिंह नगर/दीपक चंद्रा

31102

You may also like