नए परिवहन एक्ट के खिलाफ कल चक्का जाम करेंगे टैक्सी संचालक

September 10, 2019 | samvaad365

धनोल्टी: नए परिवहन एक्ट के चलते 11 सितंबर को पूरे प्रदेश में टैक्सी व मैक्सी संचालन चक्काजाम करने जा रहे है। वहीं जय मां संतोषी टेक्सी युनियन थत्यूड़ के द्वारा भी कल चक्काजाम किया जाएगा। जिससे यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

जय मां संतोषी टैक्सी युनियन के सचिव जयप्रकाश नौटियाल ने बताया की 11 सितंबर को उत्तराखण्ड कैबिनेट की बैठक भी है इसलिए सभी वाहन स्वामी व ड्राईवर अपना रोष चक्काजाम के माध्यम से व्यक्त करेंगे। जिसे सांकेतिक रूप से पूरे प्रदेश भर में चक्काजाम के तहत किया जा रहा है जयप्रकाश नौटियाल ने बताया कि नए परिवहन यातायात एक्ट के खिलाफ उन्होंने परिवहन सचिव से भी वार्ता की थी लेकिन उनकी यह मुलाकात भी निष्फल रही जिसके चलते पूरे प्रदेश के टैक्सी मैक्सी संचालकों को यह कदम उठाना पड़ रहा है।

वहीं जय मां संन्तोषी टैक्सी यूनियन थत्यूड़ के अध्यक्ष मेहरबान बिष्ट, सचिव जय प्रकाश नौटियाल, सलाहकार सुनील थपलियाल , धनवीर विष्ट, गजेन्द्र असवाल, शिवदास, उपेन्द्र, विरेन्द्र बंगारी, रविन्द्र सजवाण, आदि सहित पूरे टैक्सी युनियन थत्यूड़ ने अपना समर्थन प्रदेशव्यापी कल होने वाले चक्काजाम आन्दोलन को दिया है।

यह खबर भी पढ़ें-डेंगू के डंक का कहर… फिर बढ़ी मरीजों की संख्या

यह खबर भी पढ़ें-पंचायत चुनाव में मतदाता सूची में नामांकन के लिए आवेदनों की होड़

संवाद365/सुनील सजवाण 

41366

You may also like