शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों को मिला राष्ट्रीय सम्मान, उत्तराखंड के दो शिक्षक भी शामिल

September 5, 2020 | samvaad365

शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशभर के 47 शिक्षकों को सम्मानित किया. इस बार कोरोना वायरस के चलते शिक्षकों को ये राष्ट्रीय सम्मान आॅनलाइन ही दिए गए। आॅनलाइन कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ ही देश के शिक्षा मंत्री डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहे। इस बार शिक्षक दिवस के मौके पर उत्तराखंड के दो शिक्षकों को भी राष्ट्रीय सम्मान दिया गया। उत्तराखंड से डॉ केवलानंद और सुधा पेनुली को सम्मान दिया.

https://youtu.be/uQPqohVIZ1Y

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुड़कुनी बागेश्वर के प्राधानाचार्य केवलानंद कांडपाल ने स्कूल में बालिकाओं के ड्रापआउट को कम किया उनके क्षेत्र में कई बालिकाएं स्कूल छोड़ देती थी जिसके लिए उन्होंने कई प्रयास किये स्कूल में मां बेटी सम्मेलनों का आयोजन किया जिसके बाद स्कूल से बालिकाओं का ड्रापआउट शून्य हो गया… उनके इस काम के लिए उन्हें इस बार राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार दिया गया।

तो वहीं एकलव्य आवास विद्यालय जोकला कालसी की वाइस प्रिंसिपल सुधा पैन्यूली को भी सम्मानित किया गया। सुधा पैन्यूली ने अपनी साकारात्मक साच के साथ स्कूल में पढ़ाई के साथ साथ बर्थडे गार्डन, ट्राईबल म्यूजिक, थिएटर और संगीत की क्लास शुरू की उनके इस काम के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान राष्ट्रपति ने शिक्षक दिवस के मौके पर कहा कि शिक्षकों का आदर करना भारतीय शिक्षा पद्धति का हिस्सा है.

https://youtu.be/AujsgucZ_Qs

यह खबर भी पढ़ें-मुख्य सचिव ओमप्रकाश और पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने किया केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण

संवाद365

53916

You may also like