टिहरी डीएम ने किया जौनपुर में कई विभागों का औचक निरीक्षण

July 27, 2019 | samvaad365

धनोल्टी: टिहरी के डीएम वी षणमुगम ने विकास खण्ड जौनपुर के थत्युड मे कई विभागों का औचक निरीक्षण किया. बिना सूचना के थत्युड पंहुचे जिला अधिकारी ने सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र थत्युड मे पंहुचकर दवाई वितरण रजिस्टर मे ओवर राइटिगं और कट फट को देखकर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को सही करवाने के निर्देश दिए. वहीं अस्पताल मे टेक्निशियन न होने से खाली पडी अल्ट्रासाउण्ड मशीन को देखकर इस पर कार्यवाही करने का आश्वासन जिला अधिकारी ने दिया. जनता की शिकायत पर अस्पताल से बाहर की दवाई लिखे जाने को लेकर डी एम ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि जब अस्पताल मे दवाई है तो बाहर से दवाई न लिखी जाय. सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र थत्युड मे केवल आठ अटल आयुष्मान स्वास्थ कार्ड को लेकर डी एम ने निर्देश दिए की अस्पताल मे ही नि शुल्क अटल आयुष्मान कार्ड बनाने तीव्रता लाई जाए जिसका भी कार्ड नही बना हो शीघ्र नि शुल्क अस्पताल मे अपना स्वास्थ कार्ड बनाए.

इस दौरान थत्युड बाजार से सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र को जाने वाली सडक की दशा को लेकर भाजपा के महामंत्री पृथ्वी रावत ने जिला अधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र सौंपा जिसको देखते हुए डी एम ने अधिशाशी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को सडक ठीक करने के निर्देश दिए. आवारा पशुओं से काश्तकारों को हो रही परेशनी के बारे में भी लोगों के द्वार बताया गया. पूर्व जेष्ठ उप प्रमुख महिपाल रावत ने जिला अधिकारी से विकास खण्ड मे सहायक अधिकारी सांख्यिकी व सहायक समाज कल्याण अधिकारी की मांग भी की इसके बाद जिला अधिकारी ने लोक निर्माण विभाग व विकास खण्ड कार्यालय का औचक निरिक्षण किया.

(संवाद 365/ सुनील सजवाण)

यह खबर भी पढ़ें- पहाड़ों पर आफत की बारिश… खतरे की निशान पर बह रही अलकनंदा मंदाकिनी

39750

You may also like