पत्रकारों ने सूचना विभाग में किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ

July 27, 2019 | samvaad365

पिछले कुछ दिनो से लगातार देहरादून में पत्रकार सूचना निदेशालय में प्रदर्शन कर रहे हैं. चुनिंदा सामाचार पत्रों और चैनलों पर मेहरबानी से नाराज पत्रकारों ने इससे पहले भी सूचना महानिदेशक के नाम एक ज्ञापन दिया था. साथ ही अपनी मांगों को पूरा करने की बात कही थी. लेकिन मांगे पूरी न होने के कारण दूसरे दिन पत्रकारों ने सूचना निदेशालय के गेट पर ताला जड़ दिया था और वहीं धरने पर बैठ गए थे. इसके बाद भी जब पत्रकारों की नहीं सुनी गई तो पत्रकारों ने सूचना विभाग में बुद्धि शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया. पत्रकारों के धरने का ये तीसरा दिन भी है. इससे पहले पत्रकारों ने ये भी चेतावनी दी थी कि मसूरी में आयोजित होने वाले हिमालयन कान्क्लेव में पत्रकार अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे.

लेकिन उत्तराखंड राज्य की छवि को ध्यान में रखते हुए पत्रकारों ने ये फैसला वापस ले लिया है. लेकिन अपने हक की बात को लेकर पत्रकार अभी भी अडिग हैं. सूचना विभाग पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए पत्रकारों ने कहा कि काफी समय से विज्ञापन के मामले में विभाग सौतेला रवैया अपना रहा है. और नियम कायदे को दरकिनार रखकर चुनिंदा सामाचार पत्र और चैनलों को विज्ञापन दे रहा है. अभी भी पत्रकारों का कहना है कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो ये आंदोलन जारी रहेगा और इसका नुकसान सरकार को ही होगा.

(संवाद 365/डेस्क )

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी डीएम ने किया जौनपुर में कई विभागों का औचक निरीक्षण

39754

You may also like