टिहरी: कोरोना संक्रमण को रोकने में जुट गए टिहरी के DM डीएम मंगेश घिल्डियाल

May 26, 2020 | samvaad365

टिहरी: टिहरी के नए जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल पदभार ग्रहण करने के बाद से ही एक्शन मोड में हैं…. कोरोना से निपटने के लिए डीएम मंगेश घिल्डियाल जिला स्तर के अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं…. जरा सी भी लापरवाही न बरती जाए इसका ध्यान रख रहे हैं… नवनियुक्त जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जीएमवीएन गेस्ट हाउस गंगा रेसोर्ट शीशमझाड़ी मुनी की रेती में होटल व्यवसायियों के साथ एक बैठक ली, बैठक में डीएम साहब ने होटल व्यवसायियों को उनके होटल अधिग्रहण करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी…. डीएम बोले यह मानवता को बचाने की पहल है जिसपर उन्हें अब होटल व्यवसायियों का भी साथ मिल रहा है…. डीएम ने उदाहरण दिया यदि 15000 व्यक्तियों को गांव में होम क्वॉरेंटाइन किया जाए तो उनकी 24 घंटे देखरेख करना लगभग नामुमकिन है. लेकिन अगर इनको 400 से 500 होटलों में क्वारंटाइन किया जाए तो उनकी देखभाल हो सकती है जिससे कोरोना को भी नियंत्रण में किया जा सकता है…. उन्होंने बताया कि तय मानकों के अनुसार ही भुगतान किया जाएगा।

https://youtu.be/ge0vLUstFV8

वहीं कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने भी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए…. बहरहाल रूद्रप्रयाग के बाद नए जिले की कमान संभालने के बाद डीएम मंगेश घिल्डियाल लगातार अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं… प्लानिंग के तहत कोरोना पर कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है… ताकि इस संकटकाल का सफलता पूर्वक सामना किया जा सके।

https://www.youtube.com/watch?v=If2KhY5O8V8

यह खबर भी पढ़ें-कोरोना संकट काल के बीच किसानों पर पाकिस्तान से आई टिड्डियों की मार

संवाद365/बलवंत रावत

50169

You may also like