हल्द्वानी: कोरोना काल में हो रही कालाबाजारी को लेकर जिला प्रशासन की छापेमारी

April 26, 2021 | samvaad365

हल्द्वानी: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये जिला प्रशासन को लगातार बाजार से दवाओं की कालाबाजारी औऱ ऑक्सिमीटर को ज्यादा कीमतों पर बेचे जाने की शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिलकर हल्द्वानी में कई मेड़िकल स्टोर्स पर छापेमारी की है. मेडिकल स्टोर के मालिकों को सख्त हिदायत दी गयी है की यदि दवाओं का स्टॉक हुआ तो आपदा अधिनियम एक्ट में कड़ी कार्यवाही होगी, इसके अलावा जो भी ब्यक्ति मेड़िकल स्टोर से दवा ले जायेगा वे इसका नाम, नम्वर और अन्य डीटेल अपने पास रखना सुनिश्चित करेंगे.

दूसरी तरफ ऑक्सीजन सिलेंडर के स्टॉक को लेकर भी शिकायत मिलने के बाद जब प्रशासन ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया तो कई जगह से सिलिंडर बरामद हुये है, जिनको उपयोग अन्य कामो के लिये किया जा रहा था, जिनको प्रशासन ने कब्जे में लेकर स्वास्थ्य विभाग को देने की कार्यवाही सुनिश्चित कर दी है.

(संवाद 365, अंकित साह)

यह भी पढ़ें:  पिथौरागढ़ में कोरोना के एक्टिव मरीज 231 के पार, 149 कोरोना पॉजिटिव होम आइसोलेशन में

60892

You may also like