टिहरी: अंतिम चरण में पहुंचा डोबरा चांठी पुल निर्माण कार्य… पुल का निर्माण पूरा होता देख ग्रामीणों में खुशी

June 15, 2020 | samvaad365

टिहरी: डोबरा चांठी पुल का निर्माण कार्य अंतिम चरणों में पहुंच गया है। डोबरा चांठी पुल निर्माण 2005 से शुरू हो गया था लेकिन कई बार तकनीकि खामियों के चलते निर्माण कार्य समय पर पूरा नहीं हो पाया। जिसके बाद प्रतापनगर की जनता की मांग पर इस पुल के कार्य में तेजी आई, और अब पुल पर मास्टिक का कार्य चल रहा है साथ ही डोबरा चांठी पुल के ऊपर कंपनी की गाड़ियां भी चलने लगी हैं। बहरहाल, पुल का कार्य निर्माण तेजी से होता देख ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे हैं।

पुल के ऊपर कंपनी की गाड़ियां चलने से प्रतापनगर की जनता में खुशी की लहर है और जनता ने कहा कि जल्दी से पुल का कार्य पूरा करके जनता के आवागमन के लिए खोल दिया जाए, ताकि जनता अपने वाहनों को इस पुल से ले जा सके और जल्दी ही अपने गंतव्य तक पहुंच पाएंगे।

वहीं अधीक्षण अभियंता नरेंद्र सिंह ने बताया कि डोबरा चांठी पुल का काम अंतिम चरणों में है और इस पुल को इस साल के सितंबर के अंतिम महीने तक पूरा कर लिया जाएगा और अभी वर्तमान समय में  मास्टिक बिछाने का कार्य चल रहा है।

निर्माणाधीन डोबरा-चांठी पुल की कुल लंबाई 725 मीटर है। जिसमें 440 मीटर सस्पेंशन ब्रिज हैं तथा 260 मीटर आरसीसी डोबरा साइड एवं 25 मीटर स्टील गार्डर चांटी साइड है। पुल की कुल चौड़ाई सात मीटर है, जिसमें मोटर मार्ग की चौड़ाई 5.50 (साढ़े पांच) मीटर है, जबकि फुटपाथ की चौड़ाई 0.75 मीटर है। फुटपाथ पुल के दोनों ओर बनाया जा रहा है।

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: खुल गई निरंजनपुर सब्जी मंडी… सख्त नियमों के साथ फल-सब्जी बेचने के समय में बदलाव

संवाद365/बलवंत रावत

50827

You may also like