टिहरी : भल्डगांव में क्षेत्रपाल देवता के प्रांगण में मेला, मेले में दूर दूर से पहुंचे लोग

November 30, 2021 | samvaad365

मेले थौले उत्तराखंड की संस्कृति के अहम हिस्से रहे हैं। आज भी कई क्षेत्रों में लोग थौले मेलों को जीवित रखे हुए हैं। आज भी टिहरी जनपद के चौपटिया बासर के मध्य भल्डगांव में भगवान बालेश्वर महादेव क्षेत्रपाल देवता के प्रांगण में प्रति वर्ष मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें लोग दूर दूर से पहुंचते हैं। इस बार भी यहां पर मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले को सांस्कृतिक रूप देते हुए लोक गायक धूम रावत और ममता पंवार ने अपने भजनों और जागरों से मेले में चार चांद लगा दिए। मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह, ब्लाक प्रमुख बसुमती घणाता, ज़िला पंचायत सदस्य धनपाल नेगी पहुंचे जिन्होंने 2-2 लाख की घोषणा की । वहीं मेले की पूर्व संध्या पर मंदिर परिसर में 11 सौ दीपक जलाए गए एवं क्षेत्रपाल देवता बालेश्वर महादेव से क्षेत्र की सुख शांति की कामना की गई

 

भल्डगांव में क्षेत्रपाल देवता के प्रांगण में आयोजित किये गए इस मेले कई लोगों ने पहुंचकर मेले का आनंद लिया और भगवान का आशीर्वाद भी लिया। वहीं इस मौके पर राज्य मंत्री अब्बल सिंह बिष्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष घनसाली शंकर पाल सजवाण, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष आनंद बिष्ट, महामंत्री गजेंद्र असवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोविंद सिंह राणा, कांग्रेस नेता दिनेश लाल आर्य, कनिष्ठ प्रमुख चंद्रमोहन नौटियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य जितेंद्र कठैत, रेखा कंडारी, धनपाल रावत कर्ण घणाता, प्रताप कंडारी, विक्रम असवाल, सरोप सिंह मेहरा, विष्णु प्रसाद भट्ट, राजेंद्र परमार, महेंद्र कठैत, समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

संवाद365,डेस्क

69593

You may also like