‘भिक्षा नहीं, शिक्षा दो आभियान के तहत अभी तक 4 हज़ार बच्चो को भिक्षा से किया दूर, 1430 बच्चे स्कूल में भर्ती – डीजीपी अशोक कुमार

November 30, 2021 | samvaad365

देहरादून में ऑपरेशन मुक्ति कार्यक्रम के तहत आज सैकड़ो बच्चों और उनके परिजनों को पुलिस लाइन देहरादून में आमंत्रित किया गया । ऑपरेशन मुक्ति यानि ‘भिक्षा नहीं, शिक्षा दो आभियान  जिसके तहत ऐसे बच्चे जो गरीबी के कारण पढ़ने- लिखने व खेलने की में उम्र पैसा कमाने के लिए सड़क पर भीख मांने को मजबूर थे आज वे सब स्कूल में न सिर्फ किताबी ज्ञान ले रहे हैं बल्कि शिक्षा के साथ साथ अच्छे कपड़े , खान पान व खेलकूद भी कर रहे हैं । मीडिया से बातचीत में डीजीपी अशोक कुमार ने बताया की अभियान में आने वाली कई समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है अभी तक 4 हज़ार बच्चो को चिन्हित कर 1430 बच्चो को विद्यालयों में दाख़िला मिल चुका है । बता दे की उत्तराखंड पुलिस की बाल भिक्षावृत्ति के ख़िलाफ़ लंबे समय से मुहिम जारी है जिसके चलते भिक्षावृति में संलिप्त बच्चो को चिन्हित कर स्कूलों में भर्ती करवाया जाता है।

वहीं कार्यक्रम में पहुंचे बच्चे व उनके परिजन भी स्कूल में दाखिला लेने से काफी खुश है । बच्चों ने बताया कि उन्हें स्कूल में किताबें कपड़े मिलने से बेहद खुशी है और वो भी बड़े होकर डॉक्टर, इंजीनियर बनना चाहते हैं । वहीं कार्यक्रम में पधारे समाजसवी व रिटार्यड प्रिंसपल बालम सजवाण ने कहा कि भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए उत्तराखंड पुलिस बेहद अच्छा कार्य कर रही है । उन्होनें बताया कि हाल ही में उन्होनें भी 15 बच्चों को उन्नयन सिक्षा केन्द्र में भर्ती किया  है और वे आगे भी समाज की सेवा में तत्पर रहेंगे ।

संवाद365,डेस्क

 

69596

You may also like